सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में साप्ताहिक चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। सीएम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे बदलने के लिए समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया।कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाए जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर तत्काल मदद मिल सके।
अंबेडकर नगर के बसखारी रोड पर स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री पटेल नगर तिराहा पहुंचे और यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने थानों में टॉप टेन अपराधियों की फोटो लगाने के निर्देश दिए। इससे पहले सीएम के पहुंचने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण समय के अंदर कराया जाए। आईजीआरएस पर जो भी शिकायत आ रही है उसका निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर होना चाहिए, खानापूर्ति करने पर कार्रवाई होगी। हर घर नल योजना के तहत खोदी गई सड़कों को भी उन्होंने ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा यह भी जानकारी ली कि अब तक हर घर नल योजना के तहत कितने गांव तक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया और कहां-कहां पर टैंक बन गए हैं और कितनी जगह जलापूर्ति शुरू हो गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल बिना शिक्षक के न रहे। कायाकल्प योजना का शत प्रतिशत पालन हो। मुख्यमंत्री ने अपनी समीक्षा के दौरान लगभग हर विभाग के बारे में जानकारी ली और सुधार करने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, कमिश्नर अयोध्या गौरव दयाल, एमएलसी हरिओम पांडे समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Read Also: