Home लखनऊ UP Weather अपडेट: पश्चिमी यूपी में झूमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने...

UP Weather अपडेट: पश्चिमी यूपी में झूमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की भविष्‍यवाणी

0

UP Weather Update: बीते कई दिनों से शुष्क मौसम और उमस एवं भीषण गर्मी से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बुधवार रात को राहत मिलनी शुरू हो गई। अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश का यह सिलसिला छह अगस्त तक जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी संभव है। बारिश के इस दौर से उमस एवं गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। सूखा तो कहीं बारिश के बीच मेरठ में जुलाई का महीना सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश के साथ विदा हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश 28.7 एवं 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 4.6 एवं 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मेरठ में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान पर बुधवार को 50.1 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी रही। मौसम विभाग इसे ’फील लाइक’ यानी जो महसूस हो रहा है, श्रेणी में दर्ज करता है। मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की कमी आई जबकि रात में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। एक्यूआई 95 दर्ज हुआ जो संतोषजनक श्रेणी में है।

रिश में फाल्ट से कई इलाकों की बत्ती गुल

बुधवार शाम हुई तेज बारिश में शहर के कई इलाकों में फाल्ट से चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गंगानगर में फाल्ट के चलते बारिश के बाद घंटों बिजली गुल रही। राधा गार्डन फीटर से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

फाल्ट से रात में घंटों अंधेरे में डूबा रहा सदर-रुड़की रोड

फाल्ट और मेंटीनेंस कार्यों के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मंगलवार रात में करीब चार से पांच घंटे तक सदर, रजबन इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही। गर्मी से लोग बेहाल हो रहे है। रुड़की रोड पर मंगलवार रात में एक बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।

14 वर्षों में नौंवी बार सामान्य से ऊपर जुलाई की बारिश

2011 से 2024 तक के 14 वर्षों में नौंवी बार मेरठ में जुलाई की बारिश सामान्य से ऊपर दर्ज की गई है। इस साल 273.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है जो सामान्य से 21 फीसदी अधिक है। मेरठ में जुलाई में सामान्य बारिश का स्तर 226.4 मिमी है। उक्त 14 वर्षों में केवल पांच साल ही ऐसे रहे हैं जब जुलाई में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। इस साल जुलाई में औसत अधिकतम-न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। जुलाई में औसत अधिकतम तापमान 33.9 और औसत न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि यह क्रमश 33.7 एवं 25.7 डिग्री सेल्सियस है। औसत एक्यूआई 64 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में है।

जुलाई में अच्छी बारिश वाले वर्ष

वर्ष बारिश

2011 259.9

2016 323.7

2018 544.4

2019 330.0

2020 293.7

2021 299.6

2022 218.5

2023 353.8

2024 273.9

बाकी वर्षों में सामान्य से कम बारिश

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version