Home आगरा UP news : योगी सरकार का आगरा को 25 करोड़ का तोहफा!...

UP news : योगी सरकार का आगरा को 25 करोड़ का तोहफा! अब बसों के लिए बनेगा नया बस स्टैंड

0
UP news

UP news : आगरा जाने वाली बसों के लिए अब अलग से रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके लिए शासन ने 25 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। यह रोडवेज बस स्टैंड वर्कशाप से संचालित किया जाएगा। आगरा की बसें हटने के बाद रोडवेज बस स्टैंड के आसपास लगने वाले जाम से निजाज मिल जाएगी। गुरुवार को एटा डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि आगरा रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप का जीर्णोद्धार कराने के लिए, वर्कशॉप में ही आगरा-बरेली रूट का नया रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए एवं वर्कशॉप के अंदर ही कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए शासन ने कुल 25 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है।

उन्होंने बताया वर्कशॉप संबंधी सभी निर्माण कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति इंजीनियरों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रोडवेज वर्कशॉप में नया बस स्टैंड सेटेलाइट बस स्टैंड के नाम से बनाया जाएगा। इस नए बस स्टैंड से आगरा-बरेली रूट की बसें संचालित की जाएंगी। वर्कशॉप में होने वाले सभी कार्यों के लिए शासन ने एक सप्ताह पहले ही बजट स्वीकृत किया है।

एटा डिपो का वर्कशॉप फैला है कई एकड़ जमीन पर

एटा डिपो का वर्कशॉप अलीगढ़ परिक्षेत्र के अन्य सभी छह डिपो के वर्कशॉप में सबसे बड़ा है। एटा का वर्कशॉप कई एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें वर्कशॉप, बस स्टैंड और कर्मचारियों के आवास आसानी से बन जाएंगे।

जीटी रोड पर मिलेगी जाम से मुक्ति

रोडवेज वर्कशॉप में आगरा-बरेली रूट का नया सैटेलाइट बस स्टैंड बन जाने के बाद जीटी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड पर आगरा-बरेली रूट की बसों का लोड कम हो जाएगा और जीटी रोड पर बसों का जमावड़ा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। जिससे शहर के लोगों को जीटी रोड पर लगने वाले जाम से काफी हद तक राहत मिल सकेगी।

तोडकर नया बनाया जाएगा वर्कशॉप

एटा डिपो का वर्कशॉप आजादी के कुछ साल बाद ही बनाया गया था। वर्कशॉप की सभी इमारतें जर्जर हो चुकी है, जिससे वर्कशॉप मकेनिकों एवं कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नई बिल्डिंग बन जाने के बाद अनेकों प्रकार की समस्याएं खत्म हो जाएगी।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version