Home लखनऊ UP news : योगी कैबिनेट ने 43 प्रस्‍तावों पर लगाई मुहर

UP news : योगी कैबिनेट ने 43 प्रस्‍तावों पर लगाई मुहर

0

UP Top News Today 25 June 2024: सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यूपी के तीन बड़े शहरों वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के विस्‍तारीकरण के प्रस्‍ताव पर मुहर लगा दी है। इन तीनों शहरों के विकास प्राधिकरणों में कई गांव शामिल किए जाएंगे।

इसके साथ ही पेपर लीक पर काफी सख्‍त रुख अख्तियार करते हुए कैबिनेट ने इस पर सख्त कानून का प्रस्ताव पास किया। कुल 43 प्रस्‍ताव आज कैबिनेट की बैठक में पास हुए हैं।

उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने अंदर ही अंदर मिलकर अनेक संशोधनों के जरिये इस संविधान को काफी हद तक जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी संविधान बना दिया है।

मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेन्‍स में मायावती ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब संसद के अंदर और बाहर संविधान की कॉपी दिखाने की होड़ में लगे सत्‍ता और विपक्ष एक ही थाली के चट्टे-बट्टे लग रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version