Home लखनऊ UP News : यूपी के इस रूट पर रेलवे चलाएगा 13 फेस्टिवल...

UP News : यूपी के इस रूट पर रेलवे चलाएगा 13 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, चेक ट्रेन लिस्ट

0
UP News: Railways will run 13 festival special trains on this route of UP, check train list

UP News :  त्योहार पर ट्रेनों में होने वाले भीड़ से निपटने के लिए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें दौड़ाएगी। दशहरा से छठ पूजा तक होने वाले त्योहार को देखते हुए रेलवे अक्टूबर और नवंबर महीने में 13 ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के मुरादाबाद, बरेली समेत रुट के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव रखा गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि वाराणसी, दिल्ली, श्रीमाता वैष्णो देवी तमाम जगहों से ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। ये ट्रेनें सुविधा के लिहाज से साप्ताहिक, हफ्ते में दो और तीन दिन के लिए चलेगी। इसके अलावा दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है।

एक सितंबर को पटरी पर आई हाईस्पीड वंदे भारत के संचालन से राज्यरानी, नौचंदी और पैसेंजर समेत कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों के समय में बदलाव बुधवर से लागू हो जाएगा। राज्यरानी एक्सप्रेस(22454) मेरठ से सुबह 6.40 बजे की बजाय अब 7.05 बजे रवाना होगी।

इन ट्रेनों का बदला समय

नए समय के अनुसार हापुड़ में 7.36, अमरोहा-8.36 और मुरादाबाद में अपने निर्धारित समय 9.25 बजे आएगी। इसी तरह लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी अमरोहा व मुरादाबाद में एक मिनट देरी से आएगी। नौचंदी एक्सप्रेस का सहारनपुर में पहुंचने का समय नहीं बदला है लेकिन देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली में समय में बदलाव किया गया है। इसी तरह मुरादाबाद-नजीबाबाद-04357 पैसेंजर ट्रेन के समय में बड़ा फेरबदल हुआ है। गजरौला तक पहुंचते पहुंचते चालीस मिनट का फर्क आएगा। ट्रेन रात 8.50 बजे की जगह 9.30 बजे रहेगा। गजरौला से यही ट्रेन पुराने समय पर चलेगी पर मुरादाबाद में एक घंटा देरी से सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी।

ये हैं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

  • श्रीमाता वैष्णोदेवी-वाराणसी- 7 फेरे- साप्ताहिक- अक्टूबर-6,13,20 व 27 नवंबर-3,10 व 17
  • वाराणसी-दिल्ली(04079-80) 11 फेरे- सप्ताह में तीन दिन -अक्टूबर-24,26,28 व 31 नवंबर – 2,4,7,9,11,14 व 16
  • भटिंडा-वाराणसी (04530-29)- 7 फेरे- सप्ताह में दो दिन- अक्टूबर- 25 व 28 नवंबर- 1,4,8,11 व 15
  • आनंद विहार-अयोध्या कैंट(04096-95)- 19 फेरे- सप्ताह में तीन दिन-अक्टूबर-7,9,11,14,16,18,21,23,25,28 व 30 नवंबर- 1,4,6,8,11,13,15,18
  • चंडीगढ़-गोरखपुर(04518-17)-4 फेरे- सप्ताहिक – अक्टूबर-24 व 31 नवंबर- 7 व 14
  • आनंद विहार-जयनगर(04060-59)- 7 फेरे- सप्ताह में दो दिन-अक्टूबर- 25 व 29 नवंबर-1,5,8,12 व 15
  • दिल्ली-दरभंगा (04068-67)- 7 फेरे- सप्ताह में दो दिन- अक्टूबर- 25 व 29 नवंबर-1,5,8,12 व 15
  • आनंद विहार-गोरखपुर(04044-43)- 4 फेरे- सप्ताहिक- अक्टूबर-26 नवंबर-2,9 व 16
  • आनंद विहर से जोगबनी(04010-4009)- साप्ताहिक- अक्टूबर- 29 नवंबर- 5 व 12
  • फिरोजपुर से पटना(04678-77)- 6फेरे- साप्ताहिक- अक्टूबर- 9,16,23 व 30 नवंबर- 6 व 13
  • वाराणसी-चंडीगढ़(04211-12)-4 फेरे- साप्ताहिक- अक्टूबर-26 नवंबर-2,9 व 16
  • जम्मू से कोलकत्ता(04682-81)-साप्ताहिक- 6 फेरे- अक्टूबर-8,15,22 व 29 नवंबर- 5 व 12
  • जम्मू से बरौनी-(04646-45)- साप्ताहिक- 6 फेरे- अक्टूबर- 10,17,24 व 31 नवंबर- 7 व 14
Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version