Home बलिया UP Police Recruitment : पुलिस को लेकर भाजपा नेता की पोस्ट वायरल,...

UP Police Recruitment : पुलिस को लेकर भाजपा नेता की पोस्ट वायरल, सीएम योगी को भी किया टैग

0
UP Police Recruitment

UP Police Recruitment : जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कौन बचाए… वाह रे बस्ती की छावनी पुलिस…। गजब तेरे कारनामे हैं…। भाजपा नेता आशीष कुमार शुक्ल ‘सैनिक’ ने सोशल मीडिया पर बस्ती जिले के छावनी थाने की एक घटना का जिक्र करते हुए यह बातें लिखी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीजीपी, यूपी पुलिस, बस्ती पुलिस व पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी सहित 16 प्रमुख लोगों को टैग भी किया है। उनकी यह पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट जिले के पुलिस अफसरों तक भी पहुंचा है। सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

सोशल मीडिया पर आशीष शुक्ल ने लिखा कि मंगलवार की रात 7:30 बजे छावनी टोल प्लाजा से दो युवक बाइक से बस्ती आ रहे थे। किसी जानवर के सामने आ जाने से गिरकर घायल हो गए। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस बाइक थाने पर उठा ले गई। इलाज कराने के बाद दूसरे दिन एक युवक छावनी थाने पर बाइक लेने पहुंचा। वह उनका शुभचिंतक था। उन्होंने थानाध्यक्ष छावनी को फोन कर बाइक देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह व्यस्त हैं। आशीष ने लिखा कि उन्होंने युवक से कहा कि वह इंतजार कर ले, बाइक मिल जाएगी। एक घंटे बाद युवक ने पुनः फोन किया कि थाने का एक सिपाही रुपये मांग रहा है। उसका कहना कि उन लोगों ने एक महिला का एक्सीडेंट किया है। वह केस दर्ज कराने आई है। बाइक ले जाना हो तो रकम दे दो।

बाइक दूसरे की होने के कारण युवक डर गया। उसने रकम देकर बाइक हासिल कर ली। भाजपा नेता आशीष ने लिखा कि थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी है या नहीं, उन्हें नहीं मालूम। अगर उनकी जानकारी के बिना भी उनके स्टेशन में यह सब चल रहा है तो जिम्मेदार तो वे होंगे ही। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो बचाने वाला कौन होगा। आए दिन पुलिस के ऐसे तमाम सारे कारनामें सुनने में आते हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मीठा-मीठा गप और कड़वा-कड़वा थू नहीं चल पाएगा। आशीष शुक्ल के इस पोस्ट पर 100 से अधिक कमेंट हुए हैं। कई लोगों ने पोस्ट को शेयर किया है। इसके अलावा 300 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version