Home मथुरा UP news : मथुरा पुलिस को इस शख्स ढूंढने में जुटी, आप...

UP news : मथुरा पुलिस को इस शख्स ढूंढने में जुटी, आप कर सकते हैं सहायता, मिलेंगे 15 हजार रुपये

0
UP news : मथुरा पुलिस को इस शख्स ढूंढने में जुटी, आप कर सकते हैं सहायता, मिलेंगे 15 हजार रुपये

मथुरा शहर के गोवर्धन रोड स्थित एक जमीन के फर्जी अभिलेख बनाकर कब्जा करने संबंधी धोखाधड़ी के आरोपी पर एसएसपी स्तर से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी फरार चल रहा है। उसके खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि 9 सितंबर 2023 को रविंद्र गुप्ता एडवोकेट वसुंधरा एंक्लेव की तहरीर पर गोवर्धन चौराहा स्थित एक बेशकीमती जमीन का फर्जी बैनामा किए जाने के संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था। सचिन सारंग पुत्र रामप्रसाद निवासी महोली गांव, हाईवे सहित छह अन्य व छह से सात अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। सचिन सारंग काफी समय से फरार है।

उसकी तलाशी के क्रम में कुर्की वारंट अदालत से जारी कराते हुए घर पर चस्पा कराया गया था। इसके बाद भी वह पुलिस या कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुआ है। अब एसएसपी स्तर से आरोपी सचिन सारंग के खिलाफ 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version