Home अयोध्या चुनावी रण में उतरे ‘रामायण’ राम अरुण गोविल साथ में दिखी रामायण...

चुनावी रण में उतरे ‘रामायण’ राम अरुण गोविल साथ में दिखी रामायण की सीता

0
चुनावी रण में उतरे ‘रामायण’ राम अरुण गोविल साथ में दिखी रामायण की सीता

चुनावी रण में उतरे टीवी सीरियल रामायण के ‘राम’ की नैया पार कराने के लिए सोमवार को लक्ष्मण बने सुनील लहरी और सीता बनीं दीपिका चिखलिया मेरठ पहुंचीं। सभी ने मिलकर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ करीब पांच किलोमीटर का रोड शो निकाला। रोड शो में जहां एक ओर भाजपा समर्थक अरुण गोविल को जिताने की अपील कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर चोर रोड शो में शामिल लोगों को निशाना बनाने में लगे रहे। दिल्ली और मेरठ के चोरों के गैंग ने रोड शो में जमकर लोगों के पर्स और मोबाइल चुराए। मीडियाकर्मी भी इससे अछूते नहीं रहे।

हापुड़ रोड स्थित नंदन सिनेमा पर खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल

शाम करीब 4.30 बजे हापुड़ रोड स्थित नंदन सिनेमा पर खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ टीवी के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी और ‘सीता’ दीपिका चिखलिया पहुंचे। वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर तीनों का स्वागत किया। उसके बाद खुली जीप में कैलाशपुरी, जयदेवीनगर, नई सड़क, सम्राट पैलेस, फूलबाग होते हुए सूरजकुंड सरस्वती मंदिर तक पहुंचे। सड़कों पर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर तीनों का स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी के साथ ‘लक्ष्मण’ और ‘सीता’ ने प्रचार किया। शहर में रोड शो में तीनों का भव्य स्वागत हुआ। जगह जगह पुष्प वर्षा होती रही। मेरठ में निकाले गए इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच दिल्ली और मेरठ के चोरों का गैंग भी घुस गया जो लोगों की जेबों पर हाथ साफ करता रहा। रोड शो में शामिल होने आए लोगों और मीडियाकर्मियों के मोबाइल और पर्स इस गिरोह के गुर्गों ने चोरी कर लिए। इन लोगों ने एक के बाद एक घटना को अंजाम दिया।

फरार होने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने संदिग्ध दो आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से मोबाइल और कुछ पर्स बरामद हुए। आरोपियों को पब्लिक ने पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया। गढ़ रोड पर नंदन सिनेमा के सामने से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का रोड शो सोमवार शाम शुरू हुआ था। उनके साथ रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और सीता की भूमिका में रही दीपिका चिखलिया भी रोड शो में मौजूद रही। तीनों के स्वागत के लिए जगह जगह पर लोगों की भीड़ लगी थी और पुलिस भी तैनात की गई। बावजूद इसके रोड शो में चोरों का गैंग घुस आया। चोरों ने रोड शो में शामिल होने आए लोगों को निशाना बनाया और दर्जनभर लोगों के मोबाइल और कुछ लोगों के पर्स चोरी कर लिए।

अनुमान लगाया गया तो पता चला कि करीब एक लाख रुपये से ऊपर की रकम चोरी किए गए पर्स में थी और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के मोबाइल चोरी किए गए। चोरी की जानकारी लोगों को हुई तो हल्ला मच गया। मौके पर कुछ भाजपाइयों ने संदिग्धों को पहचान लिया और दबोच लिया। इन आरोपियों के पास से कुछ मोबाइल फोन और पर्स बरामद किए गए हैं। आरोपियों को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया गया।

नौचंदी थाने में लगी तहरीर देने वालों की लाइन

दर्जनभर लोग चोरी की तहरीर देने नौचंदी थाने पहुंच गए। किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स चोरी किया गया था। पुलिस इन लोगों को टहलाती रही। कह दिया कि जब तक इंस्पेक्टर नहीं आते, कोई जानकारी नहीं दी जा सकती और तहरीर भी नहीं ली जाएगी। भाजपाइयों ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से शिकायत कर दी। तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में लगी है। खुलासा हुआ है कि आरोपी दिल्ली के हैं। इनके कुछ साथी स्थानीय हैं, जो फरार हैं। इनकी तलाश में टीम को लगाया है। इंस्पेक्टर नौचंदी महेश कुमार राठौर का कहना है कि दो मोबाइल चोरों को पकड़ा है। उनसे चोरी के मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version