Home मथुरा मथुरा समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 23...

मथुरा समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 23 सितंबर तक भारी बारिश के आसार

0
मथुरा समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है। रात में भी बूंदाबांदी होने के कारण मौसम में हल्की ठंडक है। फिलहाल प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। लेकिन 19 सितंबर से प्रदेश में कहीं भी भारी या बहुत भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 23 सितंबर तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।

मौसम विभाग की माने तो बुधवार को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा और फिरोजाबाद में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।

इसके साथ ही आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मथुरा और सुल्तानपुर में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version