Home अन्य जिला UP news : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेल कर्मी के शरीर...

UP news : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, रेल कर्मी के शरीर में 31 चोटें

0

UP news : एक्सप्रेस के एसी कोच में बच्ची के साथ छेड़छाड़ में रेलकर्मी प्रशांत कुमार की पिटाई से मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रशांत के पूरे शरीर में 31 चोटें मिलीं। नौ पसलियां चकनाचूर थीं वहीं, सात जगह खाल भी उधड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी प्रभारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर अपने पैतृक गांव मुजफ्फरपुर थाना सकरा, समस्तपुर लेकर चले गए। परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रशांत मानसिक रूप से बीमार रहता था।

कई बार उसका झगड़ा गांव और स्टाफ से भी हुआ है। प्रशांत वैसे तो शादीशुदा था पर उसकी हरकतों से आजिज होकर एक साल से उसकी पत्नी मायके में रहती थी। प्रशांत की चार साल की बेटी भी है। उधर, मजिस्ट्रेट और महिला सिपाहियों की मौजूदगी में बच्ची के बयान दर्ज किए गए हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर ही विवेचना जीआरपी ऐशबाग लखनऊ को ट्रांसफर कर दी गई है।

मंगलवार को रेलवे में चतुर्थ कर्मचारी प्रशांत कुमार हमसफर एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर एसी कोच में नई दिल्ली जाने के लिए सवार हुआ था। ट्रेन के एम-1 कोच में सफर के दौरान प्रशांत ने 11 साल की एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। ऐशबाग लखनऊ के पास घटना की जानकारी बच्ची ने अपनी मां का दी। मां ने कोच में अन्य यात्रियों को इसके बारे में बताया तो लोग उग्र हो उठे। प्रशांत को पीटते हुए कानपुर तक लाए। सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने प्रशांत को अपने कब्जे में लिया और केपीएम अस्पताल लेकर गई। जहां उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी हुई

वीडियोग्राफी के बीच प्रशांत के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। डॉ. अवधेश और डॉ. विशाल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत की मौत अधिक खून बहने से हुई है।

जीआरपी ने मुजफ्फरपुर रेलवे को भेजी रिपोर्ट

रेलकर्मी प्रशांत कुमार का शव लेकर शुक्रवार को उसके चाचा जयप्रकाश और चचेरे मामा प्रमोद मुजफ्फरपुर रवाना हो गए। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद प्रशांत के तैनाती स्थल मुजफ्फरपुर को रिपोर्ट भेज दी है। घटना का पूरा ब्योरा भी भेजा गया है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version