Home अन्य जिला UP News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगी मारुति अर्टिगा कार, दहेज...

UP News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगी मारुति अर्टिगा कार, दहेज नहीं मिलने पर बारात लाने से किया इनकार, केस दर्ज

0
UP News: शादी से पहले दूल्हे ने मांगी मारुति अर्टिगा कार, दहेज नहीं मिलने पर बारात लाने से किया इनकार, केस दर्ज

 बदायूं: बदायूं में शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई, मेहमानों का बारात घर में आना-जाना भी देर रात तक लगा रहा। खाने का प्रोग्राम भी चलता रहा। जयमाला के लिए स्टेज सजी रह गई, लेकिन बारात लेकर दूल्हा नहीं पहुंचाष इसके बाद लड़की के पिता ने दूल्हे के पिता से फोन कर पूछा तो बताया कि दूल्हा गायब हो गया है। फिलहाल दहेज के लिए बारात का न आना कारण बताया गया है। गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

मामला जनपद बदायूं के दातागंज कोतवाली और कस्बे का है। यहां के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जनपद बदायूं के बिनावर थाना व कस्बे के निवासी राजपाल राठौर के बेटे के श्रवण के साथ तय की थी। साथ ही लड़की वालों का आरोप है कि उन्होंने एक दिन पहले लड़के के घर जाकर उनके द्वारा मांगा गया दहेज लग्न (सगाई) के रूप में दे दिया। इसमें उन्होंने 7 लाख रुपये नकद दिए थे और विदाई के समय ईको कार तय थी।

लड़के ने मांगी अर्टिगा कार

दूसरे दिन यानी की 9 दिसंबर को बारात आनी थी, इधर लड़की पक्ष ने बारात के स्वागत की सारी तैयारियां कर लीं। घर में सब मेहमान आ गए। बारात घर में खाने का प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा। बाद में जब बारात नहीं पहुंची तो लड़की के पिता ने फोन करके दूल्हे के पिता से पूछा। उन्होंने कहा कि दूल्हा गायब हो गया है। बारात लेकर नहीं आ पाऊंगा। लड़के की इच्छा है कि तुम अब मारुति अर्टिगा कार और एक प्लाट, कुछ सोने के जेवरात दो।

लड़की के पिता ने ईको कार खरीद भी ली थी। इसके बाद लड़के पक्ष की डिमांड बढ़ गई, उन्होंने फिर अर्टिगा गाड़ी मांगी। फिलहाल जब देर रात बारात नहीं पहुंची तो लड़की पक्ष ने लड़के के खिलाफ दातागंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में दातागंज कोतवाली प्रभारी गौरव बिश्नोई ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version