Home अयोध्या Up news : अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने सधी चुप्पी,...

Up news : अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने सधी चुप्पी, जानिए क्यों?

0
Up news : अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने सधी चुप्पी, जानिए क्यों?

अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र भदरसा में नाबालिग से रेप प्रकरण में सपा उलझती नजर आ रही है। अभी तक आरोपित मोईद खान को पद से न हटाने पर विपक्ष को मुद्दा मिल गया है। अब विपक्ष के निशाने पर सपा आ गई और लपेटे में आरोपित के सबंधी सपाई आ रहे है। हालांकि सपा इस प्रकरण में फूंक- फूंककर कदम रख रही है, क्योंकि मोईद पार्टी के बेस वोटर में से है और कार्रवाई होने पर कहीं मुस्लिम वोट प्रभावित न हो। इसलिए मोईद पर अभी कार्रवाई की तलवार नहीं चल रही है। फिलहाल पार्टी सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फरमान पर जिले के सपाइयों की निगाहें टिकी हैं। हाईकमान से आदेश के बाद ही रेप प्रकरण में सपा अगला कदम उठाएगी।

नाबालिग रेप प्रकरण में योगी सरकार ने स्थानीय पुलिस पर निलंबन का हंटर चलाकर जनता में संदेश दे दिया है, लेकिन अभी तक सपा की ओर से आरोपित पर कार्रवाई न करके चुप्पी साधे बैठे हैं। 29 जुलाई को सपा के भदरसा महानगर अध्यक्ष मोईद खान पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ और जेल भेजा गया, लेकिन सपा संगठन अभी तक मोईद को पदमुक्त तक नहीं कर सकी है। सूत्रों की मानें तो मोईद को पद से हटाने को लेकर सपा को मुस्लिम वोट बैंक के खिसकने का भय सता रहा है, हालांकि जानकार सपाइयों की मानें तो पूरे प्रकरण से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत करा दिया गया है अब उनके फरमान के बाद ही अगला कदम उठाएगी। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को सपाइयों ने पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर बैठक पर मोईद खान की मदद के लिए गोपनीय बैठक की। इसमें गोसाईगंज को छोड़कर सभी विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी शामिल रहे। बैठक में रेप प्रकरण से संबंधित तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुई, लेकिन अंत में सुई पार्टी हाइर्कमान के फैसले पर टिक गई है।

पुरानी भदरसा पुलिस चौकी पर लगा ताला

भदरसा। भदरसा में हुए गैंगरेप के आरोपी मोईद खान के कमरे संचालित होने वाली पुरानी पुलिस चौकी पर ताला लटका हुआ है। गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद चौकी को हटाकर भरतकुंड सरोवर के पास शिफ्ट कर दिया गया। मोईद खान के मकान पर भरदसा पुलिस चौकी की स्थापना 2012 में हुई थी। जब मूर्ति विसर्जन के समय साम्प्रदायिक दंगा हुआ था। उस समय गैंगरेप के आरोपी की जमीन पर यह चौकी खुली थी। सूत्रों के अनुसार पुरानी भदरसा चौकी को सील कर दिया गया है लेकिन कोई इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।

अभय सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, योगी को आभार

राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के बाद गोसाईगंज विधायक अभय सिंह पहली बार खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बोले हैं। भदरसा में नाबालिग रेप प्रकरण में विधायक अभय सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई पर आभार जताया। मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि पीडीए का नारा सिर्फ धोखा है। उनकी नजर में सिर्फ एक जाति ही पीडीए है। शुक्रवार को विधायक सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। उनहोंने कहा कि पता चल रहा है कि भदरसा में तमाम लड़कियों के साथ घटनाएं हुई है, लेकिन उन्हें धनबल की बदौलत दबा दिया गया और शिकायत सुनी नहीं गई। उनहोंने कहा कि पीड़ता भी पीडीए समाज से है। उन्होंने कहा कि दोषी की कोई जाति नहीं होती है। आरोपित पर सख्त कार्रवाई हो।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version