Home बिजनेस UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट, अब करोड़ों...

UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर दिया ये बड़ा अपडेट, अब करोड़ों आधार धारकों को होगा फायदा

0

Aadhaar Card Update: कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि लोगों को अपना आधार कार्ड अपडेट भी करवाना होता है. ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून 2023 तक आधार दस्तावेजों का ऑनलाइन अपडेशन मुफ्त कर दिया है.

आमतौर पर Aadhaar विवरण को अपडेट करने के लिए करीब 50 रुपये या 100 रुपये का शुल्क लगता है. हालांकि, 14 जून तक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जनसांख्यिकीय विवरण को ऑनलाइन अपडेट करना फ्री होगा.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा. दरअसल,  यूआईडीएआई के जरिए उन लोगों को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिनका आधार कार्ड बने हुए 10 साल हो गए हैं और जिन्होंने आधार कार्ड को जारी होने के बाद कभी अपडेट नहीं करवाया है.

घर बैठें इस तरह करें अपडेट

– आधार नंबर का इस्तेमाल कर https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
– ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ विकल्प चुनें.
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
– इसके बाद आपको ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद जो अपडेशन करना हो वो किया जा सकता है.
– आखिर में ‘सब्मिट’ बटन चुनें. दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसी की प्रतियां अपलोड करें.
– वहीं आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार किया जाएगा और 14 अंकों का अपडेट अनुरोध नंबर (URN) जेनरेट होगा.

अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) का इस्तेमाल कर आधार एड्रेस अपडेट की स्थिति की जांच की जा सकती है. जब अपडेट हो जाए तो अपडेटेड वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और एक प्रिंटेड आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version