Train Cancelled Today: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके जरूर काम आएगी। रेलवे ने 30 मई 2023 को कई रूटों पर रवाना होने वाली ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, वाराणसी, जम्मू तवी और बेलगावी की ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे में अकसर विकास और मरम्मत के कार्यों को नजर में रखते हुए ये फैसला लिया जाता है। अगर आप भी अचानक होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं।
इन ट्रेनों के 30 मई को रूट डायवर्ट किए गए हैं और इनमें से कुछ की सेवाएं आज बाधित रहेंगी–
- ट्रेन नंबर 07596/07593 काचीगुड़ा से निजामाबाद चलने वाली ट्रेन 31 मई तक अपने रूट पर सेवाएं नहीं देगी।
- ट्रेन नंबर 01413 निजामाबाद-पंढरपुर, निजामाबाद से मडखेड़ा के बीच 31 मई तक नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन पठानकोट कैंट पर ही रोक दी जाएगी
- ट्रेन नंबर 07335 बेलगावी–सिकंदराबाद डेली एक्सप्रेस 6 जून तक काजीपेट और मानुगुरु स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 18126 पुरी–राउरकेला एक्सप्रेस 30 मई तक संबलपुर से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
- ट्रेन नंबर 06417/06418 काटपाटी–जोलारपेट्टई MEMU एक्सप्रेस स्पेशल 31 मई तक कैंसिल रहेगी।
आप इस वेबसाइट दो स्टेशनों के बीच में चलने वाली ट्रेनें, ट्रेन की लोकेशन, ट्रेन से जुड़ी एक्स्ट्रा इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं। आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस लिंक पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपको ट्रेन का नंबर या नाम लिखने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसे जैसे ही आप भरेंगे आपको captcha का ऑप्शन मिलेगा। Captcha को सही से भरते ही आपको आपकी ट्रेन की सारी अपडेट मिल जाएगी।