HDFC Bank ने ग्राहकों के लिए एक नया स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर लॉन्च किया है। इस FD पर ग्राहकों को 7.55% तक ब्याज मिलेगा। HDFC बैंक ने बताया कि यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए हैं।
HDFC बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, “पेश कर रहे हैं, HDFC बैंक स्पेशल एडिशन फिक्स्ड डिपॉजिट। इस स्पेशल FD पर ग्राहकों को 35 महीनों की अवधि के लिए 7.20% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 55 महीनों की अवधि के लिए 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा। ऑफर यही खत्म नहीं हुआ है! वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% तक अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। तो जल्दी करें! ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य!” ये दरें 29 मई 2023 से लागू हो गई हैं।
HDFC बैंक इस समय अपने ग्राहकों को एफडी पर न्यूनतम 3% (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त) ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ऑफर 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक की एफडी के लिए हैं।
HDFC बैंक के लेटेस्ट FD रेट को आप नीचे देख सकते हैं-
7 से 29 दिनों की अवधि के लिए- 3.00%
30 से 45 दिनों की अवधि के लिए- 3.50%
36 से 89 दिनों की अवधि के लिए- 4.50%
36 दिन लेकर से 6 महीने की अवधि के लिए- 4.50%
6 महीने 1 दिन लेकर से 9 महीने तक के लिए- 5.75%
9 महीने 1 दिन लेकर से 1 साल तक के लिए- 6.00%
1 साल 1 दिन लेकर से 15 महीने तक के लिए- 6.60%
15 महीने 1 दिन लेकर से 18 महीने तक के लिए- 7.10%
18 महीने से लेकर से 2 साल 11 महीने तक के लिए- 7.00%
इससे अधिक की सभी अवधि पर- 7.00%
HDFC बैंक का स्पेशल FD ऑफर
2 साल 11 महीने से लेकर 36 महीने तक- 7.20%
4 साल 7 महीने की अवधि के स्पेशल FD पर- 7.25%
* वरिष्ठ नागरिकों को सभी FD पर 0.50% एक्सट्रा ब्याज मिलेगा।