Home लखनऊ School Holiday: यूपी के एक और जिले में 10 दिन के लिए...

School Holiday: यूपी के एक और जिले में 10 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी का जारी हुआ आदेश

0

School Holiday: शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जरूरतमंदों या रैन बसेरों में शरण लिए हुए लोगों के लिए जरूरी व्यवस्था करने का आग्रह किया है. उत्तर प्रदेश में असामान्य रूप से शीतलहर, घने कोहरे और ठंड के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

साथ ही आने वाले दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जानिए कहां-कहां बंद हुए स्कूल?

प्रयागराज और गोरखपुर में छह जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। अब बदायूं में भी 14 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों बंद रखने का डीएम मनोज कुमार ने आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक 14 जनवरी तक सभी प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल बंद रखे जाएंगे। 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चों का भी अवकाश रहेगा। अवकाश की अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभर्थियों को टेकहोम राशन का वितरण करते हुए सामुदायिक गतिविधियों, टीकाकरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की तरह किया जाएगा।

इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल शनिवार तक बंद

प्रयागराज में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड) के स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस अवधि में स्कूल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले बुधवार सुबह बारिश के कारण कई स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया था। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को हाईस्कूल केमेस्ट्री की प्री-बोर्ड परीक्षा थी जिसे टाल दिया गया। वहीं, सेंट जोसेफ कॉलेज ने भी छुट्टी कर दी थी। क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज समेत यूपी बोर्ड के अन्य स्कूलों में शिक्षक तो पहुंचे, लेकिन बच्चों की संख्या बहुत कम थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version