Home लखनऊ E-Stamp in Post Office: अब यूपी के सभी डाकघरों में ई-स्टांप उपलब्ध...

E-Stamp in Post Office: अब यूपी के सभी डाकघरों में ई-स्टांप उपलब्ध होगा

0

अगर आपको ई-स्टांप की जरूरत होगी तो अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। डाकघरों से भी ई-स्टांप ले सकेंगे। सोमवार को कचहरी स्थित उप डाकघर में प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने इसका शुभारंभ। इसके साथ ही वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों से इस सेवा की शुरूआत हुई। इस पहल से स्टांप की कालाबाजारी और ओवर चार्जिंग पर भी अंकुश लगेगा।

भारत सरकार लंबे वक्त से डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के हर राज्य और जिले को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर खास जोर दिया गया है. जिससे पैसों की लेनदेन में में और पारदर्शिता आ सके. उत्तर प्रदेश में ई-स्टांप की पहुंच को लोगों तक बढ़ाने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड को दी गई है.

यूपी में इन जगहों पर हुई सेवा की शुरूआत

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी कचहरी उप डाकघर के साथ-साथ लखनऊ जीपीओ, प्रयागराज कचहरी प्रधान डाकघर, गोरखपुर कचहरी उप डाकघर, कानपुर प्रधान डाकघर, कलेक्ट्रेट उप डाक घर आगरा, मेरठ कचहरी मुख्य डाकघर, सहारनपुर प्रधान डाकघर, बिजनौर प्रधान डाकघर, सेक्टर 34 गौतम बुद्ध नगर उप डाकघर (नोएडा) और ग़ाज़ियाबाद प्रधान डाकघर में भी ई-स्टाम्प सेवा शुरू की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version