Home बरेली School Close In UP: यूपी के कई शहरों में बरसात; बरेली में...

School Close In UP: यूपी के कई शहरों में बरसात; बरेली में 8वीं तक के स्कूल बंद

0

School Close In UP: शनिवार दोपहर करीब 12 बजे नोएडा में तेज बारिश हुई। दिन में अंधेरा छा गया। लोगों को हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। आंधी से कई जगह पर पेड़ गिर गए। वहीं, मथुरा, बरेली और सहारनपुर में भी बारिश हुई है। बरेली में बारिश अधिक होने से 8वीं तक के स्कूल में छुट्‌टी करनी पड़ी है।

मौसम विभाग ने शनिवार को 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसा अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते यूपी में बारिश का सिलसिला 3 दिन अभी और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 25 की बजाय अब 28 सितंबर तक बारिश का अनुमान जारी किया है।

इन 35 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अयोध्या, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बलिया,​​​​​​प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बरेली में बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल बंद, सोमवार को खुलेंगे

बरेली में शनिवार सुबह भारी बारिश शुरू हुई। डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के चलते आज 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। कल रविवार है, ऐसे में सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version