Home करियर CTET Result 2023: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 29 लाख उम्मीदवारों ने...

CTET Result 2023: सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 29 लाख उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

0

CTET Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगस्त में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या CTET 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अब ctet.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. सीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ की आवश्यक होगी.

बता दें कि इस बार सीबीएसई ने सीटीईटी का कट-ऑफ मार्क्स 60 फीसदी तय किया है. हालांकि, स्कूल प्रबंधन को एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को रियायतें देने की अनुमति दी गई है. रिजल्ट की घोषणा से पहले, सीबीएसई ने सभी पेपरों की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की थी. जिसके बाद सीटीईटी रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है.

CTET Result 2023 चेक करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होम पेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक खोलें.
  • अपनी लॉगइन डिटेल दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट दिखाई देगा.
  • इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट कर लें.

बता दें कि CTET 2023 परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था. इस बार परीक्षा के लिए 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए 15,01,719 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था वहीं पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि परीक्षा के लिए करीब 80 फीसदी उपस्थित रहे जबकि 20 प्रतिशत अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version