Home अन्य जिला पगड़ी बांधने के बाद राकेश टिकैत की बिगड़ी तबीयत, 200 पहुंचा बीपी

पगड़ी बांधने के बाद राकेश टिकैत की बिगड़ी तबीयत, 200 पहुंचा बीपी

0

भाकियू नेता राकेश टिकैत संग हुई अभद्रता के विरोध में मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद महापंचायत में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाकियू नेता राकेश टिकैत संग हुई अभद्रता के विरोध में मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद महापंचायत में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता शामिल हुए। सपा और रालोद नेताओं ने भी महापंचायत में शिरकत की और अपना समर्थन दिया। महापंचायत में एक स्वर में राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का विरोध किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत को पगड़ी बांधी गई। इसका भाकियू नेता टिकैत ने आभार जताया। इसके कुछ ही देर बाद राकेश टिकैत का स्वास्थ्य बिगड़ गया। स्वास्थ्य खराब होने की खबर लगते ही भाकियू नेताओं में हड़कंप मच गया। राकेश टिकैत की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही सीएमओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच की। डॉक्टरी जांच में राकेश टिकैत का बीपी 200 निकला। कुछ देर बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते राकेश टिकैत इस मार्च में शामिल नहीं हुए।

हमने आरोपियों को माफ किया

जन आक्रोश रैली में हुई अभद्रता को लेकर राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आरोपी पर कार्रवाई के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, हमने आरोपियों को माफ कर दिया है। उन्होंने कहा, मुकदमा बुजदिल करते हैं, हम बहादुर कौम हैं। वहीं दूसरी ओर चौधरी नरेश टिकैत ने भी महापंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा, गद्दारी नहीं झेलेंगे। अपनी जान दे देंगे। उन्होंने आगे कहा, देशद्रोही का दाम मत लगाओ, हम अपना इतिहास खराब नहीं करना चाहते। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया गया और उनके इस्तीफे की मांग भी की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनात रही। महापंचायत और भाकियू के मार्च के चलते शहर में जाम की भी स्थिति बनी रही।

ये है पूरा मामला

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान में जनाक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कुछ व्यापारियों ने उन्हें मंच से उतारते हुए कार्यक्रम में पहुंचने का विरोध किया था। इस दौरान हुई धक्कामुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई। भारी विरोध के बीच राकेश टिकैत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। इसके बाद भी उनकी गाड़ी तक भीड़ ने जमकर हूटिंग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे भी लगे। राकेश टिकैत ने इसे महज कुछ लोगों की साजिश बताते हुए कहा था कि वह ट्रैक्टर रैली निकाल कर पहलगाम हमले का विरोध करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version