Home Uncategorized “यूपी में ये होता है”, देखती रही पुलिस, रिटायर फौजी की...

“यूपी में ये होता है”, देखती रही पुलिस, रिटायर फौजी की लात-घूंसों से पिटाई, CCTV में कैद तस्वीर

0

अमेठी में स्कोर्पियो सवार युवकों ने मुंशीगंज पेट्रोल पंप पर मामूली कहासुनी में एक रिटायर फौजी की लात घूंसों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी। घटना को अंजाम देकर सभी स्कोर्पियो सवार मौके से फरार हो गए। इस समय ये वारदात हुई उस समय मौके पर पीआरवी की गाड़ी भी मौजूद थी। लेकिन युवकों को रोकने का साहस कोई पुलिसकर्मी न जुटा सका। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देखती रही पुलिस, रिटायर फौजी की लात-घूंसों से पिटाई

मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से 100 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला रिटायर फौजी गिरीश पांडेय तेल भरवाने आया था। स्कोर्पियो सवार युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद स्कोर्पियो सवारों ने गिरीश की लात घूंसों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी।

जिस समय स्कोर्पियो सवार युवक रिटायर फौजी की पिटाई कर रहे थे। उस समय पीआरवी की गाड़ी भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन कोई पुलिसकर्मी युवकों को रोकने का साहस न जुटा सका।

मामला थाने से चंद कदम दूर स्थित पेट्रोल पंप का होने के कारण पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। पीड़ित रिटायर फौजी ने मामले की लिखित तहरीर थाने में दी।

जिसके बाद पुलिस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर एसओ प्रेम चंद्र गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version