Home अन्य जिला यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. इस स्टेशन से 15 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. इस स्टेशन से 15 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

0
यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. इस स्टेशन से 15 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से मुंबई, सूरत और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को 15 अक्टूबर तक ट्रेन नहीं मिलेगी. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से रुककर जाने वाली ताप्ती, महानगरी सहित चार चरणों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अकेला ने कहा कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से जाने वाली 4 ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित किया गया है. हालांकि जिन यात्रियों को प्रयागराज या नैनी से ट्रेन नही पकड़ना है, वो टिकट वापस करके पैसा वापस ले सकते हैं.

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से मुंबई, सूरत और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को 15 अक्टूबर तक ट्रेन नहीं मिलेगी. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से रुककर जाने वाली ताप्ती, महानगरी सहित चार चरणों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन हो जाने के बाद यात्रियों को परेशानी हो रही है. अचानक से 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के लिए मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में गोरखपुर, सूरत व मुंबई जाने वाली यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि जिनको ट्रेन से जाना है वो नैनी या प्रयागराज से ट्रेन को पकड़ सकते हैं.

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से जानी वाली चार ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. वाराणसी से चलकर मुम्बई तक जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस 22178/77 भी 15 अक्टूबर तक वाराणसी से प्रयागराज होकर जाएगी. प्रयागराज से छिवकी होकर यह ट्रेन मुम्बई चली जायेगी. पहले ट्रेन मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से रुककर जाती थी. सूरत जाने वाली ट्रेन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19046/45 इसी तरह से प्रयागराज से होकर चली जायेगी. साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर एक्सप्रेस भी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी. दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. हालांकि जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़ना है वो प्रयागराज या नैनी से ट्रेन पकड़ सकते है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version