Home Uncategorized मोदी का “आयुष्मान भारत योजना बचा रहा लोगो की जान” मेरठ...

मोदी का “आयुष्मान भारत योजना बचा रहा लोगो की जान” मेरठ की नाजिश की जान, फेल हो गई थी दोनों किडनी, आयुष्मान भारत के माध्यम से हुआ उपचार

0
मोदी का "आयुष्मान भारत योजना बचा रहा लोगो की जान" मेरठ की नाजिश की जान, फेल हो गई थी दोनों किडनी, आयुष्मान भारत के माध्यम से हुआ उपचार

Meerut latest News : 28 साल की नाजिश को ईद के मौके पर नई जिंदगी का तोहफा मिल गया है। आयुष्‍मान भारत योजना से उनका किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है। नाजिश की बहन फरहीन ने बताया कि बहन नाजिश को मां सबीला ने अपनी किडनी दी।

Meerut latest News: यूपी के मेरठ में 28 साल की नाजिश को ईद के मौके पर नई जिंदगी का तोहफा मिल गया है। इस मौके पर उनका किडनी ट्रांसप्‍लांट किया गया। नाजिश की बहन फरहीन ने बताया कि बहन नाजिश को मां सबीला ने अपनी किडनी दी। परिवार का कहना है कि ईद पर सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से हमारे परिवार को अनमोल उपहार दिया है।

इसे भी पढ़ें – UP B.Ed JEE result Declared 30 Jun : यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ जानिए चेक करने का पूरा प्रोसेस

मेरठ की सरधना तहसील के दौराला ब्‍लॉक के वालिदपुर गांव की नाजिश के पिता का नाम सलीम अहमद और मां का सबीला है। 28 वर्षीय नाजिश की किडनी जवाब दे गई थी। डॉक्‍टरों ने किडनी ट्रांसप्‍लांट की सलाह दी थी लेकिन किडनी ट्रांसप्‍लांट का खर्च सुनकर पूरा परिवार सन्‍न रह गया।

सलीम किसी तरह मेहनत मजदूरी से परिवार चला रहे थे। वह खुद को अस्‍पताल का भारी-भरकम खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं पा रहे थे। ऐसे में आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना से बिना कोई खर्च किए यह संभव हो गया।

20 जून को यशोदा हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम ने नाजिश का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद नाजिश ईद पर अपने घर पहुंची तो परिवार की खुशी दोहरी हो गई। नाजिश के परिवारीजनों और डॉक्‍टरों के मुताबिक अब वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ है।

इसे भी पढ़ें – UP Board 2023: यूपी बोर्ड के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तिथि अचानक आयी सामने, बार इस 44669 विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version