Home करियर UP Board 2023: यूपी बोर्ड के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तिथि अचानक आयी...

UP Board 2023: यूपी बोर्ड के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तिथि अचानक आयी सामने, बार इस 44669 विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा

0
UPMSP UP Board Compartment Exam 2023

UP Board 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र यूपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर टाइम-टेबल देख सकते हैं।

UPMSP UP Board Compartment Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र यूपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर टाइम-टेबल देख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- UP Big News! राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों की चमकी किस्मत, महंगाई भत्ता 16 फीसदी बड़ा, मूल वेतन में भी हुआ इजाफा

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपीएमएसपी 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

UPMSP Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा विवरण

यूपी बोर्ड-2023 की 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 44669 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाई स्कूल में इंप्रूवमेंट के लिए 18,400 और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,296 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

UP Board Compartment Exam 2023: दो पाली में होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा 15 जुलाई को दो पालियों में होगी। 10वीं इंप्रूवमेंट की परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 से 11.15 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के जनपद मुख्यालय में बनाए गए केंद्र पर होगी। परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तरफ से सात जून तक आवेदन लिए गए थे।

UP Board Compartment Exam 2023: विद्यालयों से भी मिलेंगे प्रवेश पत्र

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी हो गई है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर किया जा सकेगा। पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी परीक्षार्थी संपर्क करके एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, या किसी भी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा

इसे भी पढ़ें- Dry Skin Problem Solution : क्या आपके भी चेहरे की रौनक हो गयी है गायब? तुरंत आजमायें ये 5 नेचुरल फेस पैक, चेहरे पे आ जायेगा ग्लो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version