Home लखनऊ लखनऊ: रंगे हांथों एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ किलो से ज्यादा सोना,...

लखनऊ: रंगे हांथों एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ किलो से ज्यादा सोना, इस तरह चोरी छुपके था लाया

0
लखनऊ: रंगे हांथों एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ किलो से ज्यादा सोना, इस तरह चोरी छुपके था लाया

लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट में एक यात्री के पास 1.632 किलो ग्राम सोना किया बरामद किया गया। यह यात्री मेटल के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर यह सोना लेकर आया था। दुबई से लखनऊ पहुंचे इस यात्री के पास से कस्टम विभाग ने किया सोना बरामद किया।

फ्लाइट संख्या IX-194 से यह यात्री दुबई से लखनऊ पहुंचा था।एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह सोना बरामद किया गया। कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए उसने सोना घोड़े की आकृति में छिपाया हुआ था। शक होने पर इस घोड़े को तोड़ने के लिए कहा गया। टूटने पर उसके अंदर से सोने के बिस्किट मिले।

सोने की यह बिस्किट भार में 1.632 किलो ग्राम निकले। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 98.74 लाख रुपए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version