Home वाराणसी Gyanvapi Survey: कल ज्ञानवापी परिसर में नहीं होगा एएसआई वैज्ञानिक सर्वेक्षण

Gyanvapi Survey: कल ज्ञानवापी परिसर में नहीं होगा एएसआई वैज्ञानिक सर्वेक्षण

0
Gyanvapi Case Varanasi: Suddenly reversed decision on Gyanvapi campus, know whether ASI survey will be done or not

Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञाननापी परिसर में एएसआई सर्वे का आज 12वां दिन है। 15 अगस्त को सर्वे नहीं होगा। अत्याधुनिक मशीनों की मदद से परिसर के अलग अलग हिस्सों का सर्वे किया जा रहा है।

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञाननापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने आज देर से सर्वे शुरू किया। सावन के छठवें सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऐसा हुआ। रोजाना एएसआई की टीम सुबह 8 से 9 के बीच सर्वे शुरू करती थी मगर सोमवार को 11 बजे के बाद प्रक्रिया शुरू हुई। आज भी लंच ब्रेक और नमाज के वक्त सर्वे रोका जाएगा।

कल यानी 15 अगस्त को सर्वे नहीं होगा। इसके बाद 16 अगस्त से फिर एएसआई की टीम परिसर में सर्वे करेगी। रविवार को सुबह आठ बजे ही टीम ज्ञानवापी पहुंच गई थी। वैज्ञानिक विधि से सर्वे को आगे बढ़ाया गया। अत्याधुनिक मशीनों की मदद से परिसर के अलग अलग हिस्सों का सर्वे किया गया।

 Read Also: लखनऊ: रंगे हांथों एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ किलो से ज्यादा सोना, इस तरह चोरी छुपके था लाया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version