Home Uncategorized Kanpur Weather Update: आसमान का पारा 43 के पार…लू की चपेट में...

Kanpur Weather Update: आसमान का पारा 43 के पार…लू की चपेट में आये महानगर, मानसून पर आया बड़ा अपडेट

0

Kanpur Weather Update: कानपुर समेत आसपास के जिलों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है। कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो आनेवाले कुछ दिनों में प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा।

कानपुर शहर और इसके आसपास का क्षेत्र लू की चपेट में है। शुक्रवार को दिन का तापमान 43.2 डिग्री और रात का पारा 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात में भी उमस और गर्मी से बुरा हाल रहा। अगले एक सप्ताह तक बादल और हवा के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी संभव है।

इसे भी पढ़ें – Lucknow News, Purvanchal Expressway : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 11 से 25 जून तक आवागमन बंद रहेगा

हालांकि दिन में कड़ी धूप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पिछले वर्ष नौ जून की अपेक्षा अधिकतम पारा एक डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। इस बीच गर्मी और उमस की वजह से बाजारों में सन्नाटा रहा।

घरों में एसी कूलर भी काम नहीं आए। सीएसए के मौसम विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि प्रदेश के कई प्रमुख शहर लू की चपेट में हैं, जिसमें कानपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात भी शामिल है। आनेवाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी और परेशान करेगी।

मानसून की एंट्री पर भी संदेह

डॉ पांडेय के मुताबिक केरल में भले ही मानसून की एंट्री हो गई है, लेकिन अरब सागर में बन रहा नया तूफान इसकी रफ्तार को कम कर सकता है। प्रदेश के साथ ही कानपुर में तापमान 10 जुलाई तक ही एंट्री करेगा। हालांकि यूपी में मानसून जून के आखिरी हफ्ते तक आ जाता है, लेकिन इस बार अभी देरी हो सकती है।

इस महीने का अधिकतम तापमान

  • 1 को 37.4
  • 2 को 38
  • 3 को 39
  • 4 को 42
  • 5 को 38
  • 6 को 41.5
  • 7 को 42.58 को 39.8

समय से बारिश होने पर भी संदेह

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार इस बार मानसून चार से पांच दिन की देरी से तो आएगा ही, लेकिन बारिश समय से होगी…इस पर अभी संदेह है। बताया कि जलवायु परिवर्तन की वजह से अब किसी एक शहर में या गांव के कुछ क्षेत्र में बारिश होती है, बाकी सूखा रहता है। आगे भी इसी तरह की बारिश की संभावना है।

40 डिग्री से अधिक तापमान यानि हीटवेव का अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जब मैदानी इलाकों का अधिकतम तापमान 40, तटीय क्षेत्रों का तापमान 37 और पहाड़ी क्षेत्रों का तापमान 30 तक पहुंच जाता है, तो लू या हीट वेव चलने लगती है। अगर तापमान 47 डिग्री तक पहुंच जाता है, तो इसे खतरनाक लू की श्रेणी में रखा जाता है।

इसे भी पढ़ें – Xiaomi का 62,999 रुपये वाले तगड़े स्मार्टफोन पर पाइये 38,500 रुपये की धाकड़ डिस्काउंट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version