Home वाराणसी Varanasi Latest News! : भीषण गर्मी की वजह से बिजली कटौती से...

Varanasi Latest News! : भीषण गर्मी की वजह से बिजली कटौती से जनता हुई लाल, वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में सड़क पर उतरे लोग

0
Varanasi Latest News! : भीषण गर्मी की वजह से बिजली कटौती से जनता हुई लाल, वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में सड़क पर उतरे लोगVaranasi Latest News! : भीषण गर्मी की वजह से बिजली कटौती से जनता हुई लाल, वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में सड़क पर उतरे लोग

Varanasi Latest News: वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान लोगों ने शनिवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पर पहुंचे एसडीएम और जेई ने आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।

गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वाराणसी शहर से लेकर गांव तक यह समस्या जारी है। लोकल फॉल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। बिजली संकट से जूझ रही सीर गोवर्धनपुर की जनता ने शनिवार को डाफी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

इसे भी पढ़ें – Lucknow News, Purvanchal Expressway : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 11 से 25 जून तक आवागमन बंद रहेगा

सूचना पर पहुंचे एसडीओ और जेई ने समझा-बुझाकर शांत कराया। आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर किसी भी हाल में लो-वोल्टेज की समस्या दूर कर दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में काम नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि करीब तीन महीने से लो वोल्टेज की समस्या है। लो-वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर, एसी ठंड देने में असफल हो रहे हैं। घर व प्रतिष्ठानों में रखे इन्वर्टर-बैटरी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण उपभोक्ता गर्मी में रहने को मजबूर हो रहे हैं। दिन तो कट जाता है, लेकिन लो-वोल्टेज और कटौती से रात का सुकून खत्म हो रहा है। लिखित शिकायत जेई और एसडीओ से की जा रही थी।

हर बार आश्वासन मिलता था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। धरना-प्रदर्शन में शामिल मुख्य रूप से भैया लाल यादव, अमन यादव, राम सिंह, दूधनाथ यादव अनिल यादव आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने किसानों को दिया शानदार तोहफा, सीधे खाते में आएंगे 15 लाख रुपये

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version