Home अन्य जिला 5 दिन बाद चालू हुआ संभल में इंटरनेट, जुमे की नमाज के...

5 दिन बाद चालू हुआ संभल में इंटरनेट, जुमे की नमाज के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

0
5 दिन बाद चालू हुआ संभल में इंटरनेट, जुमे की नमाज के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार को हिंसा के कई दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा करने के बाद इंटरनेट सेवा शुरू की गई। 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और 25 व्यक्ति घायल हुए थे।

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के कई दिन बाद इंटरनेट सेवा शुक्रवार को बहाल कर दी गई। जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि संभल में शुक्रवार शाम चार बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। जिले में शाही जामा मस्जिद और अन्य स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा किए जाने के कुछ घंटे बाद इंटरनेट बहाल करने का यह कदम उठाया गया। मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद इस जिले में हिंसा हुई थी।नमाज से पूर्व जिले के अधिकारियों ने यहां के निवासियों से जामा मस्जिद में एकत्रित होने के बजाय आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की थी। इसके साथ ही स्थिति पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना टालने के लिहाज से निगरानी बढ़ाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई।

बता दें कि 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किए जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा 25 अन्य घायल हुए थे। संभल जिला प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और 30 नवंबर तक वहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। हालांकि, इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा। सपा की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version