Home अन्य जिला Hathras Stampede Updates: हाथरस में 121 की मौत के पीछे कौन ?...

Hathras Stampede Updates: हाथरस में 121 की मौत के पीछे कौन ? सीएम योगी बोले, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे जांच

0
हाथरस में 121 की मौत के पीछे कौन , सीएम योगी बोले-

हाथरस हादसे पर सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की घटना केवल एक हादसा नहीं है। अगर हादसा है तो इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। अगर यह हादसा नहीं है तो साजिश किसकी है, इसकी न्यायिक जांच होगी। जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराएंगे। इसका नोटिफिकेशन आज ही जारी हो जाएगा। जांच में जो भी दोषी होगा उसे इसकी सजा देना और दोबारा ऐसी घटना न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। उनसे इस घटना के तह तक जाने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया जाए और दोषी पर कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी बुधवार की सुबह घटनास्थल भी गए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 121 लोगों की मौत हुई है। इसमें यूपी के अलावा एमपी, राजस्थान और हरियाणी से जुड़े थे। यूपी में हाथरस, बदायूं, कासंगज, एटा, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी 16 जनपदों के लोग हादसे में प्रभावित हुए हैं। 121 में से छह लोग अन्य राज्यों से थे। इनमें एमपी का एक, हरियाणा के चार और राजस्थान के चार लोग हैं।

योगी ने कहा कि हाथरस में 31 लोग घायल हैं। इनका हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों से मेरी बातचीत हुई है और सभी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद हादसा हुआ। जब बाबा का काफिला आया था तब उनकी ओर महिलाओं का काफिला बढ़ा तो इसी के बाद सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते चले गए। सेवादार भी धक्का देते रहे। इससे जीटी रोड के दोनों ओर हादसा हुआ। सबसे दुखद पहलू यह था कि सेवादार प्रशासन को अंदर जाने नहीं दिया। प्रारंभिक रूप से इसे दबाने का प्रयास किया। प्रशासन ने जब लोगों को अस्पताल भेजना शुरू किया तो सेवादार वहां से भाग निकले।

सीएम योगी ने भगदड़ में घायल हुए लोगों से हाथरस के जिला अस्पताल में मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों से मिलकर हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया। हाथरस पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद उन्होंने बैठक की। प्रमुख सचिव मनोज कुमार जीपी प्रशांत कुमार व प्रदेश सरकार के कई मंत्री रात से ही हाथरस में डेरा डाले हुए हैं। अलीगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों का पीएम जारी है। मंगलवार को ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सवा लाख से अधिक लोग सत्संग में मौजूद थे। समापन के बाद हर कोई निकलने की जल्दी में था। गर्मी और उमस के कारण श्रद्धालु परेशान थे। इसी बीच बाबा का काफिला निकालने के लिए लोगों को रोका गया। हर कोई बाबा को नजदीक से देखना चाहता था। उनकी गाड़ी की धूल को पाना चाहता था। ऐसे में पीछे से भीड़ का दबाव बढ़ता गया। सड़क के करीब दलदली मिट्टी और गड्ढा होने के कारण आगे मौजूद लोग दबाव नहीं झेल सके औऱ एक के बाद एक गिरते चले गए। खासकर जमीन पर गिरीं महिलाओँ व बच्चों के ऊपर से लोग गुजरते चले गए। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग बेहोश हो गए।

Hathras Stampede LIVE Updates:अखिलेश यादव के वार पर सीएम योगी का पलटवार

Hathras Stampede LIVE Updates: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथरस हादसे पर सरकार को दोषी बताने वाले बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया है। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद और दर्दनाक घटनाओं में भी राजनीति खोजते है।सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की फितरत चोरी भी और सीनाजोरी भी होती है। कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किनके साथ है। उनके राजनीतिक संबंध किसके साथ जुड़े हुए थे। सीएम योगी ने यह भी कहा कि स्वाभाविक रूप से आपने देखा होगा कि रैलियों के दौरान कहां भगदड़ हुई थी और उसके पीछे कौन लोग थे। इसके तह में जाना आवश्यक है। जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं उनकी जवाबदेही भी तय की जाएगी। सीएम योगी का इशारा लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव की रैलियों में कई जिलों में हुई भगदड़ की तरफ था।

Hathras Stampede LIVE Updates:सेवादारों ने मामले को दबाने की कोशिश की

Hathras Stampede LIVE Updates:सीएम योगी ने कहा कि सबसे दुखद पहलू यह है कि ऐसे आयोजनों में सेवादार प्रशासन को अंदर जाने नहीं देते। प्रारंभिक रूप से घटना को दबाने का प्रयास किया गया। प्रशासन ने जब अस्पताल लोगों को लेकर जाने की कोशिश की तो सेवादार वहां से भाग निकले। जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। उनसे इस घटना के तह तक जाने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया जाए और दोषी पर कार्रवाई की जाए।

Hathras Stampede LIVE Updates:125 अभी घायल, सभी खतरे से बाहर

Hathras Stampede LIVE Updates:सीएम योगी ने कहा कि हाथरस में 125 ऐसे घायल हैं जो हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों से मेरी बातचीत हुई है और सभी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद हादसा हुआ। जब बाबा का काफिला आया था तब उनकी चरण धुनी के लिए महिलाओं का काफिला बढ़ा तो इसी के बाद सभी एक दूसरे के ऊपर चढ़ते रहे। सेवादार भी धक्का देते रहे। इससे जीटी रोड के दोनों ओर हादसा हुआ।

Hathras Stampede LIVE Updates: मरने वाले 121 में 115 यूपी के रहने वाले

Hathras Stampede LIVE Updates: सीएम योगी ने कहा कि 121 लोगों की मौत हुई है। इसमें यूपी के अलावा एमपी, राजस्थान और हरियाणी से जुड़े थे। यूपी में हाथरस, बदायूं, कासगंज, एटा, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी 16 जनपदों के लोग हादसे में प्रभावित हुए हैं। 121 में से छह लोग अन्य राज्यों से थे। इनमें एमपी का एक, हरियाणा का चार और राजस्थान के चार लोग हैं।

Hathras Stampede LIVE Updates: हाथरस हादसे की न्यायिक जांच होगी, हाईकोर्ट केे रिटायर जज करेंगे जांच
Hathras Stampede LIVE Update: सीएम योगी ने हाधरस हादसे के घायलों से मिलने के बाद कहा कि इस प्रकार की घटना केवल एक हादसा नहीं है। अगर हादसा है तो उसके पीछे कौन जिम्मेदार है। अगर यह हादसा नहीं है तो साजिश किसकी है। इसकी न्यायिक जांच होगी। जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराएंगे। इसका नोटिफिकेशन आज ही जारी हो जाएगा। जो भी दोषी होगा उसे इसकी सजा मिलेगी। दोबारा ऐसा घटना न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

Hathras Stampede LIVE Updates: मृतक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। दोनों सरकार मिलकर मृतकों के परिजनों को 4 लाख और गंभीर रूप से घायल को 1 लाख रुपये देगी। साथ ही मृतकों के बच्चों को यूपी सरकार को फ्री शिक्षा देगी।

Hathras Stampede LIVE Updates: रिटायर्ड जज की निगरानी में होगी जांच

सीएम योगी ने हाथरस कांड की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। रिटायर्ड जज की निगरानी में ये पूरी जांच होगी। ऐसे कार्यक्रमों के लिए एक एसओपी बनाई जाएगी।

Hathras Stampede LIVE Updates: मौके से फरार हो गए थे सेवादार, बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने हाथरस घटना पर कहा कि कार्यक्रम जो सज्जन वहां उपदेश देने आए थे। उनकी कथा होने के बाद वह जाने लगे तो काफिला जब उन्हें छूने आया तो महिलाओं में भगदड़ मच गई। सेवादार भी लोगों को फटका देने लगे। जिससे दोनों ओर हादसा होता हुआ दिखाई दिया। घायलों को जब अस्पताल ले जानी की बात हुई तो सेवादार भाग खड़े हुए।

Hathras Stampede LIVE Updates: सीएम योगी ने अधिकारियों से ली जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां हुये हादसे के कारणों की पड़ताल की और घायलों का हाल जाना। योगी ने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जानना और डॉक्टरों को सभी घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घटनास्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्हें अधिकारियों ने पूरा घटना का ब्यौरा दिया।

Hathras Stampede LIVE Updates: एटा में हो रहे शवों के पोस्टमार्टम, दम घुटने से हुई ज्यादातर मौतें

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि मंगलवार को एटा के जिला अस्पताल में लाए गए हाथरस भगदड़ के पीड़ितों की मौत का प्रमुख कारण दबाव के कारण दम घुटना था। उन्होंने कहा कि भगदड़ के बाद अस्पताल ने एक दिन में सामान्य से चार गुना अधिक संख्या में पोस्टमार्टम किए। मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भगदड़ के बाद 27 शव यहां जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाए गए थे। कुल मिलाकर मरने वालों की संख्या 121 थी और शवों को एटा और अलीगढ़ सहित आसपास के इलाकों के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।

Hathras Stampede LIVE Updates: एसडीएम ने हादसे को लेकर डीएम को लिखा पत्र, कहा- भीड़ में हुई धक्का-मुक्की

सिकंदराराऊ के एसडीएम ने हाथरस के डीएम को लिखा कि नारायण हरि सरकार 12.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम एक घंटे तक चला। जब बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए, तो लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए भीड़ उनकी ओर दौड़ने लगी। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पहले से ही जीटी रोड पर डिवाइडर पर खड़े होकर बाबा की ओर भागने लगे, भीड़ को बाबा तक पहुंचने से रोकने के लिए उनके निजी सुरक्षाकर्मी और ‘सेवादार’ ने कुछ लोगों को धक्का दिया और वे गिर गए और इससे लोग पास के खुले मैदान की ओर भागे जहां कई लोग ढलान पर फिसल गए और लोग उनके ऊपर से भागने लगे।

Hathras Stampede LIVE Updates: लाखों की सुरक्षा में सिर्फ 150 पुलिसकर्मी ही क्यों, आप बोली- घट रही है जान की कीमत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद घटना पर आम आदमी पार्टी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि इस घटना में सौ-डेढ़ सौ लोगों की जान जा चुकी है। पार्टी ने मृतकों के परिजनों के जहां प्रति संवेदना जताई है वहीं, घटनास्थल पर अव्यवस्था को लेकर कई सवाल भी उठाए हैं। आप ने इस घटना के लिए प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Hathras Stampede LIVE Updates: कोरोना में भी 50 हजार भीड़ जुटा चुका है हाथरस वाला बाबा, बना रखी है ‘नारायणी सेना’

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ के हादसे में अब तक 121 लोग मारे गए। नारायण सरकार हरि कहलाने वाले सूरजपाल सिंह के सत्संग में हादसा हुआ। यह सूरजपाल सिंह बहुत चर्चित नहीं रहा है, लेकिन इस हादसे ने उसे पूरे देश में कुख्यात कर दिया है। यही नहीं बिना जरूरी परमिशन के भारी भीड़ जुटाने और कोरोना जैसी आपदा के दौर में भी नियमों को ताक पर रखने का उसका रिकॉर्ड रहा है।

Hathras Stampede LIVE Updates: हाथरस के सत्संग में भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, कमेटी बनाने की मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में कम से कम 121 लोगों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। देश की सबसे बड़ी अदालत में एक जनहित याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका में जांच शुरू करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सर्वे कराने और दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए समिति बनाने की मांग की गई है। उन्होंने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में इस विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की जाए।

Hathras Stampede LIVE Updates: खुफिया तंत्र के आगाह करने के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, हाथरस में कहां हुई चूक?

नारायण हरि साकार के नाम से प्रसिद्ध सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में हादसे को लेकर पुलिस के खुफिया तंत्र ने पहले ही आगाह कर दिया था। एलआईयू ने अपने उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट में सवा लाख से अधिक भीड़ जुटने की बात कही थी। रिपोर्ट में अधिक भीड़ होने पर हादसा होने का भी अंदेशा जताया गया, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version