Home आगरा Ganga Expressway: UP के इन 12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे, जानिए...

Ganga Expressway: UP के इन 12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे, जानिए कहां-कहां लगेगा टोल

0

Ganga Expressway: देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे यानी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी इसी राज्य के पास है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद ये खिताब उससे छिन जाएगा. बहरहाल, यूपी में अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी लंबा एक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.

गंगा एक्सप्रेसवे के 2025 के कुंभ मेले से पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होगा और हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पर खत्म होगा. उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. यह एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रही है, जिसकी लंबाई 594 किमी है. यह एक्सप्रेस वे यूपी के कुल 12 जिलों से होकर गुजरेगी. गंगा एक्सप्रेसवे के बन जाने से मेरठ से प्रयागराज केवल 8 घंटे में पहुंचने का दावा किया जा रहा है.

हालांकि, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकें. ऐसे में संभव है कि मेरठ से प्रयागराज का सफर इससे भी कम समय में ही पूरा हो जाए. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे होगा लेकिन इसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन तक चौड़ा किया जा सकता है. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होगा और हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज पर खत्म होगा.

इतना ही नहीं इस पुल पर 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस वे बनने से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत फायदा होगा. इससे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट सहित लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्पीड 120 KM/h तय किया गया है. इसके दो मुख्य टोल प्लाजा मेरठ और प्रयागराज में होंगे. ऐसे कुल 12 रैम्प टोल प्लाजा बनेंगे. इसके अलावा शाहजहांपुर के पास एयरस्ट्रीप भी बनाई जाएगी ताकि आपातकालीन परिस्थिति में हेलिकॉप्टर या प्लेन उतारा जा सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version