Home अन्य जिला अपर्णा यादव की बैठक में बिजली लापता, मोबाइल टॉर्च के सहारे हुई...

अपर्णा यादव की बैठक में बिजली लापता, मोबाइल टॉर्च के सहारे हुई मीटिंग

0
अपर्णा यादव

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बाराबंकी में महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचीं। अपर्णा यादव को यहां महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था। हालांकि अपर्णा यादव के दौरे को लेकर जिले के आलाधिकारियों को पहले से जानकारी थी, लेकिन फिर भी उनकी बैठक को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं दिखी। यहां तक कि अपर्णा यादव काफी देर तक मोबाइल की रोशनी में अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

अधिकारियों की कुर्सी खाली

अपर्णा यादव सुबह लगभग 11.30 बजे से बाराबंकी जिले के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचीं। यहां उन्हें महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों और दूसरे जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की शिकायतों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श करना था। कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि बैठक विकास भवन के सभागार में होनी है। जब अपर्णा यादव विकास भवन पहुंचीं तो वहां भी बैठक को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखी। काफी देर तक अपर्णा यादव अंधेरे में ही बैठी रहीं और मोबाइल टार्च की रोशनी में बैठक करती रहीं। हालांकि बैठक के दौरान सीडीओ, सीएमओ समेत कई बड़े अधिकारी बैठक में जरूर शामिल हुए। वहीं इस दौरान कई अन्य अधिकारियों की कुर्सी खाली दिखी।

यूपी उपचुनाव में मुंह की खाएगा विपक्ष जानिए कितना सच….

बैठक के बाद उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने राहुल गांधी समेत बाकी विपक्षी पार्टियों पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले के चुनावों में भी इन सभी ने मुंह की खाई है। यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भी वह मुंह की ही खाएंगे। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीखों को लेकर फैसला चुनाव आयोग को करना है। इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। वहीं बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री खुद नजर बनाए हुए हैं। जांच चल रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। (इनपुट- दीपक निर्भय)

Read Also:

अपर्णा यादव की बैठक में बिजली लापता, मोबाइल टॉर्च के सहारे हुई मीटिंग

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तारीख घोषित, 13 को वोटिंग, 23 नवंबर को नतीजे

Up news: कर्जमाफी की अफवाह पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची महिलाएं….फिर जो हुआ….

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version