Diwali holiday in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिवाली पर छुट्टियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के चलते 31 अक्टूबर को तो पूरे राज्य में छुट्टी पहले से ही निश्चित है, लेकिन अब सरकार ने 1 नवंबर 2024 को भी दिवाली के अवकाश की घोषणा कर दी है। इसके चलते पूरे राज्य में 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिवाली वाले 31 अक्टूबर 2024 के दिन के अलावा अगले दिन 1 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी। हालांकि इस छुट्टी को लेकर एक शर्त भी रखी गई है।
Diwali Holiday को लेकर सरकार ने रखी है शर्त
दरअसल, योगी सरकार द्वारा 31 के अलावा 1 तारीख को छुट्टी तो दी गई है लेकिन यह आदेश भी जारी किया गया है कि 1 के बदले 9 नवंबर दिन शनिवार को कोई छुट्टी नहीं रहेगा और सभी सरकारी काम सामान्य दिनों की तरह होगी। ऐसे में कर्मचारियों को दफ्तर जाना होगा।
बता दें कि पहले केवल प्राथमिक स्कूलों में ही लंबी छुट्टी घोषित की गई थी। इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों में 30 अक्टूबर से लेकर तीन नवंबर तक दिवाली का अवकाश रखा गया था। सरकारी आदेश के मुताबिक एक नवंबर को माध्यमिक विद्यालय को खोलने का फैसला किया गया था। सरकार के इस फैसले के चलते छात्रों और अभिभावकों में भी नाराजगी थी।
ऐसे में योगी सरकार ने सभी को राहत देते हुए ऐलान किया कि 1 नवंबर को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं 9 नवंबर दिन शनिवार, जिस दिन आम तौर पर सरकारी छुट्टी होती है, उस दिन छुट्टी नहीं होगी और सरकारी दफ्तरों में आम दिनों की तरह ही काम होगा।
Read Also: