Home लखनऊ Confirmed train ticket on Holi : होली पर घर जाने के लिए...

Confirmed train ticket on Holi : होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा Train का Confirm Ticket, जानिए पूरा प्रोसेस

0

Confirm Train Ticket on Holi: त्योहारों के मौके पर ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता है। खासकर होली-दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर। ऐसे में अपनाएं कन्फर्म सीट बुक करने का ये खास तरीका, त्योहारों के मौके पर ट्रेन में कंफर्म टिकट (Train Ticket) मिलना आसान नहीं होता है। खासकर होली-दिवाली जैसे बड़े फेस्टिवल पर। ऐसे में अगर आप होली पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक करा रहे हैं और आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो जानें रेलवे की खास स्कीम के बारे में। इस स्कीम के जरिये कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। रेलवे की इस स्कीम को विकल्प स्कीम (Vikalp Scheme) कहते हैं। आइए डिटेल में बताते हैं .

 Read Also: Up Weather Latest update: यूपी में बारिश-ओलों ने फेरा की फसलों पे पानी, फसलें बर्बाद, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Vikalp Scheme क्या है?

भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुक कराने के दौरान विकल्प स्कीम ऑफर करता है। इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) को रेलवे ने VIKALP का नाम दिया है। रेलवे इस स्कीम के जरिए यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म टिकट देने की कोशिश करता है। इसके तहत यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं।

ऐसे मिलती है रेल में कंफर्म टिकट

IRCTC से टिकट बुक कराते समय अगर आप विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम का ऑप्शन चुनते हैं तो फेस्टिव सीजन में चलने वाली स्पेशल ट्रेन में कई बार कन्फर्म सीट मिल जाती है। या उस रूट पर चलने वाली किसी और ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। हालांकि VIKALP का मतलब ये नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी। रेलवे इस स्कीम के तहत पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट देने का पूरा प्रयास करती है।

VIKALP Scheme का कैसे फायदा उठाएं

आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और आपका टिकट वेटिंग में है तो आप ट्रेन टिकट बुक करते समय VIKALP को सेलेक्ट कर लें। इसके बाद IRCTC आपकी पसंद की दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है, जिसमें आप 7 ट्रेनों को सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर टिकट बुकिंग करते समय VIKALP ऑप्शन नहीं आए तो आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी VIKALP टिकट ऑप्शन चुन सकते हैं।

Read Also: UP Police Paper Leaked: योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version