Home लखनऊ मिशन 2024 में यूपी के 80 सीट पर कब्ज़ा करने उतरेगी BJP,...

मिशन 2024 में यूपी के 80 सीट पर कब्ज़ा करने उतरेगी BJP, ये है मास्टर प्लान

0
मिशन 2024 में यूपी के 80 सीट पर कब्ज़ा करने उतरेगी BJP, ये है मास्टर प्लान

मिशन 2024 : भाजपा यूपी में अपने मिशन 80 को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए लखनऊ आए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति साझा की।

भाजपा ने यूपी में अपने मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी के सभी नये व पुराने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में बताएं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिलीवरी मैन, दूध वाले और फेरी वालों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीएल संतोष का मुख्य फोकस लोकसभा चुनाव में हारी हुई 16 सीटें हैं जिसके विस्तारक और प्रभारी बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। महामंत्री संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक में सरकार और संगठन के बीच समन्वय के साथ चुनावी मुद्दों पर मंथन भी करेंगे।

बीएल संतोष सोशल मीडिया और आईटी विभाग के पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे। शाम को सभी प्रदेश महामंत्री और छह संगठनात्मक क्षेत्रों के अध्यक्षों के साथ भी क्षेत्रवार मौजूदा स्थिति और चुनावी तैयारी पर बात करेंगे। बीएल संतोष मौजूदा सांसदों की क्षेत्र में सक्रियता, जनता के बीच उनकी छवि के साथ चुनाव के लिहाज से मजबूत और कमजोर सीटों की रणनीति पर भी बात करेंगे। महाजनसंपर्क अभियान में यूपी की समीक्षा भी करेंगे।

बीएल संतोष उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कुछ मंत्रियों से भी अलग-अलग बातचीत करेंगे। वहीं शाम को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक लेंगे।

Read Also: Hamirpur news : मदरसे की नामांकन संख्या को लेकर सरकार हुई शख्त.अब इन मदरसों की मान्यता होगी खत्म

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version