Home लखनऊ UP news : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को टेलीग्राम...

UP news : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को टेलीग्राम पर मिलने लगे ऑफर, जानिए पूरा मामला

0
यूपी पुलिस भर्ती

UP news :  सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को हल पर्चा देने का झांसा देकर रुपये वसूलने के लिए जालसाज सक्रिय हो गए हैं। टेलीग्राम समेत करीब 10 चैनलों पर इस संबंध में कई चीजें भेजी जा रही है। टेलीग्राम पर एक युवक ने तो यह तक लिख दिया कि उसके पास 24 तारीख को दूसरी पाली में आने वाला पर्चा है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में कोई न आएं। यह सब पूरी तरह से फर्जी है। कौन सा पर्चा किस पाली में आएगा, यह पूरी तरह से गोपनीय है और इसकी जानकारी तो परीक्षा केन्द्र प्रभारी को भी नहीं रहती है। बोर्ड के अफसरों ने बताया कि कोई भी जानकारी उनके सोशल मीडिया एकाउंट से ली जा सकती है। बोर्ड सोशल मीडिया के जरिये भी अभ्यर्थियों को अलर्ट कर रहा है।

चार लाख प्रवेश पत्र डाउनलोड किये

बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि 23 अगस्त को शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 19 अगस्त की रात 12 बजे से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए थे। 20 अगस्त की दोपहर एक बजे तक तीन लाख 57 हजार 922 अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए थे। परीक्षा केन्द्र वाले जिले के बारे में अभ्यर्थियों को पहले ही जानकारी वेबसाइट के जरिये दी जा चुकी है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले से डाउनलोड कर सकते हैं।

मुफ्त बस यात्रा के लिए प्रवेश पत्र की दो प्रतियां रखे

लखनऊ। पिछले साल हुई सिपाही भर्ती परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी। इस वजह से दोबारा हो रही इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को सरकार ने बस की मुफ्त सुविधा दी है। परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने प्रवेश पत्र की दो प्रतियां लानी होगी। ये प्रवेश पत्र ही उनका बस का टिकट होगा। आने और जाने के समय कंडक्टर को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी देनी होगी।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या हो तो यहां फोन करे

लखनऊ। अगर किसी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है अथवा उसे परीक्षा से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिये तो वह पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट देख सकता है। इसके अलावा वह मोबाइल नम्बर-9454457951 पर व्हाटसएप कर सकता है। साथ ही ई-मेल satarkta.policeboard@gmail.com पर अपनी समस्या बता सकता है। इसके अलावा अगर किसी को परीक्षा से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि करता मिलता है तो उसके बारे में भी इस नम्बर पर जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version