श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत ट्रेन है। इसमें वो सारी सुविधाएं हैं जो कि हवाई जहाज में होती हैं। यह गोरखपुर से लखनऊ तक चलेगी और अयोध्या में भी रुकेगी। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों को अयोध्या पहुंचने में आसानी होगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है।
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। शनिवार को नहीं चलेगी। शुभारंभ के दिन को छोड़कर अन्य दिन यह ट्रेन सिर्फ बस्ती व अयोध्या स्टेशन पर रुकेगी। वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के स्वागत की तैयारियां की जा रही है। रेल प्रशासन स्कूली बच्चों समेत जिले के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित कर रहा है।
इसे भी पढ़ें – Lucknow News : CM योगी ने लिया कड़ा एक्शन, यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ना होगा बंद, धर्मस्थलों के लाउडस्पीकर भी हटेंगे
शुभारंभ पर अलग रहेगा शेड्यूल
सात जुलाई को ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर इस ट्रेन कर शेड्यूल अलग होगा। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन सात स्थानों पर रुकेगी। इन सभी जगह ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इस दिन यह ट्रेन शाम 3:40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। 4.05 बजे सहजनवा, 4:19 बजे खलीलाबाद, 4:43 बजे बस्ती, 5:05 बजे बभनान, 5:29 बजे मनकापुर, शाम छह बजे अयोध्या, 7:32 बजे बाराबंकी व 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव मात्र दो मिनट का होगा।
आठ कोच की ट्रेन में 456 यात्री करेंगे सफर
आठ कोच की ट्रेन में एक बार में 456 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स रखा गया है। ट्रेन में क्रू मेंबर के कोच के पीछे खाना गर्म करने और पानी ठंडा रखने के लिए मशीनें लगी हैं। अटेंडेंट की मदद से यात्रियों को गर्म खाना और ठंडा पानी मिल सकेगा। यह ट्रेन करीब 140 से 160 किमी. की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी।