Home लखनऊ बहन-बेटियों की इज्जत पहला धर्म, योगी के इस बयान ने जीता जनता...

बहन-बेटियों की इज्जत पहला धर्म, योगी के इस बयान ने जीता जनता का दिल

0
बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने वालों कभी नहीं छोड़ेगी BJP योगी के बयान ने मचाया तहलका

UP news : बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने वालों कभी नहीं छोड़ेगी BJP हमेशा उठाएगी बड़ा कदम बता दें, ठाकुरों की भाजपा से कथित नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुजफ्फरनगर व में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। ठाकुरों की भाजपा से कथित नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुजफ्फरनगर के सरधना विधानसभा क्षेत्र के रार्धना गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद आड़े नहीं आने चाहिए। मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने संगीत सोम और संजीव बालियान को जेल में डालकर क्षेत्र को दंगे में झोंकने का काम किया था। सीएम ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने नौजवानों के जीवन को निगलने का काम किया था उन्हें माफ करने की जरुरत नहीं है।

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठाकुरों को महाराणा प्रताप के जीवन की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया है, लेकिन विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुके। महाराणा प्रताप की बात होती है तो भारत के स्वाभिमान की बात होती है। मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने इस क्षेत्र में बहन-बेटियों की इज्जत नीलाम करने का काम किया था उन्हें पनपने का मौका नहीं देना है। योगी ने कहा कि ये लोग दुम दबाकर आएंगे और जीतने के बाद गिरेबान में हाथ डालेंगे।

सौदागर आएंगे, सौदा करके गायब हो जाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया। हमें व्यक्तिगत मतभेद को दरकिनार कर राष्ट्र धर्म और राष्ट्र के लिए ही सोचना है। यह वीरों की धरती है। वीरता कभी कायरता नहीं दिखाती और मौका मिलने पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का काम करती है। योगी ने कहा कि जो लोग गुमराह कर रहे हैं उनके चक्कर में ना आएं। जाति के सौदागर उपयोग करेंगे और सौदा करके गायब हो जाएंगे। योगी ने कहा कि जब भी राष्ट्रधर्म पर खतरा आया है तो ऐसे ही लोगों से आया है। भाजपा है तो कोई भी बालबांका नहीं कर सकता।

नाम लिए बगैर मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना

सीएम ने मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना कहा कि आज राज्य में दुर्दांत माफिया और अपराधियों की कैसी दुर्गति हो रही है, आप देख सकते हैं। प्रदेश में ऐसा दुर्दांत माफिया भी था कि जब वह निकलता था तो मुख्यमंत्री और न्यायाधीश का काफिला रुक जाता था। पहले उसका काफिला निकलता था फिर मुख्यमंत्री और न्यायाधीश जाते थे। हमने उसे कोर्ट तक ले गए। उसकी पेंट गीली हो गई थी। योगी के अनुसार उन्होंने कहा था कि निर्दोषों का मारोगे तो मिट्टी नहीं मिलेगी। योगी ने कहा कि जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं उन्हें फिर से गर्म मत होने दीजिए। उनकी गर्मी शांत हो चुकी है। योगी ने अपील की कि मतदान के दिन लोगों को केवल मेरा और मोदी का प्रतिनिधि बनकर बूथ पर जाना है। उन्हें केवल कमल का निशान देखना है।

बालियान को दोगुने वोटों से जिताने की जिम्मेदारी सरधना की

योगी ने मतभेदों को दूर कराते हुए कहा कि संजीव बालियान पिछली बार जितनी वोट से जीते थे, इस बार उससे दुगुनी वोटों से उन्हें जिताने की जिम्मेदारी मैं सरधना को देता हूं। योगी ने भरोसा दिया कि चुनाव बाद वे फिर आएंगे और साथ में बैठकर चर्चा करेंगे।

गलत नेतृत्व चुना तो हाल पाकिस्तान जैसा

योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ है। रेलवे, आईआईटी, आईआईएम, एक्सप्रेस-वे बने हैं। मेरठ के लोग अब दिल्ली नहीं रहना चाहते बल्कि दिल्ली वाले मेरठ, सरधना और मुजफ्फनगर में रहना चाहते हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश का पहला खेल विवि इसी लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा। योगी ने कहा कि भारत आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है और दूसरी ओर भिखमंगा पाकिस्तान दुनिया में कटोरा लेकर भीख मांग रहा है। योगी ने कहा कि यदि गलत नेतृत्व चुना तो हालात पाकिस्तान जैसे होंगे। अच्छे नेतृत्व चुनने से ही देश आगे बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version