Home लखनऊ UP News Today: पीलीभीत से बोले PM मोदी कहा, “कुछ भी असंभव...

UP News Today: पीलीभीत से बोले PM मोदी कहा, “कुछ भी असंभव नहीं है”

0
UP News Today पीलीभीत से बोले PM मोदी कहा, कुछ भी असंभव नहीं है

UP News Today: पीलीभीत से बोले PM मोदी कहा, “कुछ भी असंभव नहीं है” बता दें, पीएम मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी रैली को सम्‍बोधित किया। उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिखा दिया कि भारत किसी सेे कम नहीं है।

UP News Today: पीएम मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी रैली को सम्‍बोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस और सपा पर आरोपों की झड़ी लगा दी। पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तब नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते देख रहे हैं। कहीं चार,छह और आठ लेन के हाइवे बन रहे हैं, कहीं वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन चल रही हैं। पुरानी सरकारों दे दौरान जो फैक्ट्रियां यहां बंद हो गई थी उन्हें भी नई ऊर्जा मिली है।

मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अब्बास को पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है। अब्बास उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं और पिता मुख्तार की मौत के बाद भी वह बाहर नहीं आ सका। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ सकेगा बेटा अब्बास, SC ने दी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए। इसके बाद फातिहा पढ़ने समेत अन्य अनुष्ठानों में शामिल हो सकेगा। फिर 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल लाए जाने का आदेश दिया गया है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने विशेष रूप से कहा है कि फातिहा कल के लिए निर्धारित है। हमें उसे अनुष्ठान में शामिल होने से इनकार करने का कोई कारण नहीं दिखता है।

सीमा हैदर ने कर दिया BJP का प्रचार, पिटाई के फेक वीडियो पर बोलीं

पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर ने पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे उस वीडियो को फेक बताया है जिसमें वह अपने चेहरे और हाथ पर चोट के निशान दिखा रही है। इस वीडियो के बारे में चर्चा थी कि सीमा हैदर की अपने पति सचिन मीणा से अनबन हो गई है और उसी ने उसकी पिटाई की है। अब सीमा हैदर ने उस वायरल वीडियो की हकीकत बताई है। इस दौरान सीमा ने योगी आदित्‍यनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी कर दी।

जहन्नम से आजादी का अशरा चल रहा है। ईद आने वाली है। नमाज, रोज़ा, तिलावत व नेक कामों के जरिए अल्लाह की इबादत की जा रही है। सोमवार को 28वां रोज़ा अल्लाह व रसूल की याद में गुजरा। मंगलवार को 29वां रोजा मुकम्मल करके ईद का चांद देखेंगे। अगर चांद नजर आ गया तो बुधवार 10 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। अगर चांद नहीं दिखा तो गुरुवार 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पीलीभीत की रैली में विपक्ष खासकर कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। नवरात्रि के पहले दिन पीएम मोदी ने एक बार फिर शक्ति के अपमान का मामला उठाया। साथ ही राम मंदिर का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि राममंदिर गए लोगों को विपक्षी दलों ने पार्टी से निकाल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत में मां यशवंती का आशीष है।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version