Home अन्य जिला 14 पर्यटक आवासों को लीज पर देगी योगी सरकार, टूरिज्म को मिलेगा...

14 पर्यटक आवासों को लीज पर देगी योगी सरकार, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

0
14 पर्यटक आवासों को लीज पर देगी योगी सरकार, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

यूपी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बीच उन्हें बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रदेश के राही पर्यटक आवास गृहों के संचालन को लेकर एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (UPSTDC) ने प्रदेश के 14 प्रमुख राही पर्यटक आवास गृहों को वैश्विक मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यूपीएसटीडीसी की योजना के अंतर्गत आगरा, फतेहपुर सीकरी, कानपुर के बिठूर, गाजीपुर, नवाबगंज, झांसी, बरेली, बदायूं, दोहरीघाट, गढ़मुक्तेश्वर, कन्नौज, मीरजापुर, शाहजहांपुर व कानपुर देहात के रनिया स्थित राही पर्यटक आवास गृह, होटल प्रॉपर्टी व बंगलों का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने को ऑपरेटर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 राही पर्यटक आवास गृहों में 130 से अधिक कमरे व अन्य सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाएंगी।

आगरा में ताज महल के पूर्वी गेट के समीप स्थित राही टूरिस्ट ताज खेमा में 6 कमरे, रेस्तरां व लॉन जैसी सुविधाएं हैं। कानपुर के बिठूर स्थित नानाराव पेशवा स्मारक पार्क स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 8 कमरों के अतिरिक्त रेस्तरां व लॉन है। गाजीपुर वाराणसी रोड स्थित छावनी लाइन, बरेली के गांधी उद्यान के समीप सिविल लाइंस, बदायूं के सिविल लाइंस तथा मऊ के दोहरीघाट में गोठा बजार स्थित पर्यटक आवास गृह में आठ कमरों, लॉन, रेस्तरां व कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधाएं हैं। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर चौराहा स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 3, कन्नौज के मकरंद नगर स्थित पर्यटक आवास गृह में 4, शाहजहांपुर के पर्यटक आवास गृह में 4 तथा कानपुर देहात के रनिया के पर्यटक आवास गृह में 4 कमरे, रेस्तरां, लॉन, कॉन्फ्रेंस हॉल उपलब्ध हैं।

नवाबगंज-झांसी, सीकरी व मीरजापुर में 69 कमरे रहेंगे उपलब्ध

यूपीएसटीडीसी की योजना के अनुसार उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज पक्षी विहार में राही पर्यटक आवास गृह में कुल 10 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल व बैंक्वेट हॉल की सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार, फतेहपुर सीकरी स्थित राही पर्यटक आवास गृह में 24 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल व लॉन, मीरजापुर में 16 कमरे, रेस्तरां व लॉन तथा झांसी में राही वीरांगना पर्यटक आवास गृह में 19 कमरे, रेस्तरां, कॉन्फ्रेंस हॉल तथा लॉन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इन चारों स्थानों पर कुल मिलाकर 69 कमरे व अन्य पर्यटक सुविधाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इन सभी राही पर्यटक आवास गृहों पर ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी। फिलहाल, यह कार्य 15 वर्षों की लीज अवधि के लिए किया जाएगा जिसे ऑपरेटर्स की कुशलता और संपत्ति के रखरखाव की जरूरत को देखते हुए 15 वर्षों की अतिरिक्त कार्यावधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version