IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपने नाम एक नहीं बल्कि दो-दो उपलब्धियां नाम कर ली हैं.
Test Cricket Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND VS AUS) के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया(TEAM INDIA) का अभी तक का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. इस बीच एक खिलाड़ी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक खास क्लब में एंट्री कर ली है. इस खिलाड़ी ने एक नहीं बल्कि दो-दो उपलब्धि अपने नाम कर ली हैं.
टॉप ऑर्डर फ्लॉप, ये बल्लेबाज चमका
भारतीय टीम(TEAM INDIA) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने पहली पारी में बेहद ही खराब बल्लेबाजी की. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा में से किसी का भी बल्ला नहीं चला. हालांकि, टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के हौसले जरूर बढ़ाए, लेकिन वह 89 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम के बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो गए.
नाम की ये बड़ी उपलब्धि
रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. हालांकि, वह शतक जड़ने से महज कुछ रन दूर रह गए. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए. जैसे ही उन्होंने 69 रन बनाए, उनके टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे हो गए. ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं. वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 5000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में भी हुए शामिल
रहाणे ने भारत की गेंदबाजी के दैरान पहली पारी में एक कैच लपका. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 100 या इससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 या इससे ज्यादा कैच लपके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर राहुल द्रविड़ हैं.
उन्होंने 209 कैच लिए हैं. इसके बाद 135 कैच के साथ वीवीएस लक्ष्मण हैं. तीसरे नंबर पर 109 कैच के साथ विराट कोहली हैं. चौथे नंबर पार सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 108 कैच लपके हैं. इसके बाद 105 कैच के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. इसके बाद रहाणे हैं जिनके 100 कैच हैं.