नई दिल्ली. बाबर आजम पहली बार भारत में खेलने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर रही है. मैच में बाबर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है. ऐसे में बाबर की कप्तानी में टीम पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा. टीम 7 साल बाद भारत आई है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया था. वे भले ही वॉर्मअप मैच में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन वे वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
वर्ल्ड कप में आज यानी 29 सितंबर को 2 और वॉर्मअप के मुकाबले खेले जाने हैं. एक मैच में गुवाहाटी में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. वहीं तीसरे मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है. श्रीलंका की बात करें, तो उसने एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी, लेकिन फाइनल में टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 50 ही रन बना सकी थी. टीम के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका को भी टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
World Cup 2023 के लिए पाक और न्यूजीलैंड की टीम
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, विल यंग और टिम साउदी.
नई दिल्ली. बाबर आजम पहली बार भारत में खेलने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर रही है. मैच में बाबर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है. ऐसे में बाबर की कप्तानी में टीम पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा. टीम 7 साल बाद भारत आई है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया था. वे भले ही वॉर्मअप मैच में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन वे वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
वर्ल्ड कप में आज यानी 29 सितंबर को 2 और वॉर्मअप के मुकाबले खेले जाने हैं. एक मैच में गुवाहाटी में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. वहीं तीसरे मुकाबले में तिरुवनंतपुरम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है. श्रीलंका की बात करें, तो उसने एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी, लेकिन फाइनल में टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 50 ही रन बना सकी थी. टीम के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका को भी टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
World Cup 2023 के लिए पाक और न्यूजीलैंड की टीम
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, विल यंग और टिम साउदी.