Weather News:उत्तर प्रदेश में आज सोमवार से लेकर अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 12, 13 और 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी.
मौसम आज शाम से बिगड़ेगा और 14 फरवरी तक मौसम इसी तरह रहेगा. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही थी. लेकिन अब पूर्वी हवाएं चलेंगी. जिससे मध्य प्रदेश से सटे हुए जिलों में बारिश हो सकती है. जैसे आगरा, इटावा, जालौन, झांसी महोबा, बांदा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे जिले जो मध्य प्रदेश की सीमा से सटे हैं. यहां हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां पर बादलों की आवाजाही रहेगी. उन्होंने बताया कि बाकी के सभी जिलों में धूप भी रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अब रात में भी ठंड का असर कम होने जा रहा है. बारिश का सिलसिला थमने के बाद रात में होने वाली ठंड में भी कमी आएगी और अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. जिससे आने वाले वक्त में मौसम लगभग साफ रहने का पूर्वानुमान है.
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.