Home लखनऊ UP Weather news 02 nov: यूपी में हल्की ठंड के साथ हुई...

UP Weather news 02 nov: यूपी में हल्की ठंड के साथ हुई सर्दियों की शुरुआत, जानिए कैसा रहेगा प्रदेश का हाल

0
UP Weather news 02 nov

UP Weather Today: दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन से समय धूप खिल रही है तो वहीं रात में हल्की ठंड शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों के तापमान मे2 से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा और सर्दियों की शुरुआत होगी। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, आंधी आदि को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ ये है कि यूपी में मौसम साफ बना रहेगा। आने वाले दिनों में भी मौसम के साफ रहने की संभावना है।

यूपी में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज यूपी के किसी भी जिले में किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आज प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। दोपहर के समय धूप खिली रहेगी। शाम होते-होते मौसम में बदलाव आने शुरू हो जाएंगे। रात और सुबह के दौरान हल्की ठंड का अहसास होगा।

यूपी के इन जिलों की हवा हुई जहरीली

दिवाली के बाद यूपी के कई जिलों की आबोहवा जहरीली हो गई है। इसमें सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। प्रदूषण का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद और नोएडा की एयर क्वालिटी सबसे अधिक खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 1 नवंबर को नोएडा का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया है। वहीं गाजियाबाद का 306 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है। वहीं लखनऊ का एक्यूआई 2 नवंबर को 286 दर्ज किया गया, जबकि 1 नवंबर को राजधानी का एक्यूआई 306 था। शुक्रवार की तुलना में आज शहर के एक्यूआई में कुछ कमी आई है।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version