Home लखनऊ UP Roadways Ticekt Booking: यूपी रोडवेज बस की ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग कराने...

UP Roadways Ticekt Booking: यूपी रोडवेज बस की ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग कराने पर म‍िलेगी तत्‍काल छूट

0

Bus Ticket Booking: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में ऐप से टिकट बुक कराने पर विशेष छूट मिलती है। इस बात की जानकारी आपको होगी तो आप बस भाड़े में 150 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अभी यूपी रोडवेज और पेटीएम के बीच एक करार हुआ है। अब ग्राहक पेटीएम ऐप पर यूपी रोडवेज की बसों का टिकट बुक करा सकते हैं। साथ ही पा सकते हैं 15 फीसदी की विशेष छूट…

पेटीएम यूजर इस योजना के तहत 3,000 रूट पर ऑनलाइन टिकट की बुक‍िंग करा सकते हैं. यूपी रोडवेज के यात्री पेटीएम के जर‍िये लखनऊ-दिल्ली, लखनऊ-गोरखपुर, लखनऊ-आगरा, दिल्ली-हरिद्वार, बरेली-दिल्ली, लखनऊ-वाराणसी जैसे प्रमुख रूट पर भी टिकट बुक करा सकते हैं. यूपी रोडवेज की तरफ से त्रिपुरा, पश्‍च‍िम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा आद‍ि राज्‍यों में भी बस का संचालन क‍िया जाता है. आप इन रूट पर भी ट‍िकट बुक‍िंग का फायदा उठा सकते हैं.

पेटीएम की सत्वाधिकारी कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने ऑनलाइन बस टिकट की बुकिंग के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) या यूपी रोडवेज के साथ साझेदारी की है। इसके तहत, उपयोगकर्ता बस टिकट पर ₹150 तक की 15% तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे बुक करें टिकट

सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं. यहां स्‍क्रीन पर द‍िये गए टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं.
यहां पर आपको बस टिकट बुक‍िंग ऑप्शन द‍िखाई देगा.
इस पर क्लिक करके आप दिल्ली से लखनऊ, द‍िल्‍ली से बरेली समेत अलग-अलग रूट पर टिकट बुक कर सकेंगे.
बुकिंग पर पेटीएम की तरफ से कीमत का 15 परसेंट या अध‍िकतम 150 रुपये की छूट दी जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version