Home लखनऊ UP news : रमजान की वजह से लखनऊ में 8 जगहों पर...

UP news : रमजान की वजह से लखनऊ में 8 जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन बदला

0
UP news : रमजान की वजह से लखनऊ में 8 जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन बदला

UP latest news: 19वीं रमजान के मौके पर 30 मार्च दिन शनिवार को शहर के आठ स्थानों पर वाहनों का ट्रैफिक बदला रहेगा। इस दौरान जुलूस रौजा-ए-काजमैन के चलते तड़के तीन बजे से जुलूस समाप्ति तक हर प्रकार के वाहनों का रास्ता बदला रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन का असर पुराने लखनऊ के आठ रूटों पर रहेगा। इस दौरान वाहन चालक वैकल्पिक मार्गो के जरिए आवागमन कर सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

कटरा तिराहा से कोई भी वाहन को रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा

इधर से जाएं

ये वाहन बड़े तालाब राजाजीपुरम होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

लाल माधव तिराहा से कोई भी वाहन को नक्खास तिराहे पर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

टुड़ियागंज तिराहे से वाहन मंसूरनगर, गिरधारी इंटर कालेज की ओर नहीं जा सकेगा।
इधर से जाएं

यह वाहन थाना बाजारखाला, हैदरगंज तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

मंसूरनगर तिराहे से कोई भी वाहन को रोजा-ए-काजमैन की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह वाहन नौबस्ता की ओर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

सहादतगंज से किसी भी प्रकार का वाहन रोजा ए काजमैन इमामबाड़ा, मंसूर नगर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

यह वाहन चौपटिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

अकबरी गेट तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे व मेडिकल क्रास ओर नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

यह वाहन एक मिनारा, चौक थाना चौराहा या कश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

कमला नेहरू क्रासिंग से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह वाहन कोनेश्वर, मेडिकल कालेज चौराहा की ओर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इधर रोक रहेगी

रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन नक्खास तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह वाहन नाका चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा की ओर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Read Also:  कौन लड़ेगा अमेठी-रायबरेली से चुनाव? आ गया आखरी अपडेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version