UP news : ट्रेन उदयपुर से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को और आगरा कैंट से सोमवार, गुरुवार, शनिवार को संचालित होगी। रेलवे बोर्ड से प्राप्त समय सारिणी के अनुसार ट्रेन उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान राणा प्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, चंदेरिया स्टेशन, कोटा जंक्शन, सवाईं माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन स्टेशन पर ठहराव के बाद आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
आठ कोच की ट्रेन का होगा संचालन
आगरा कैंट-उदयपुर के बीच 2 सितंबर से शुरू होने वाली वंदेभारत ट्रेन आठ कोच की होगी। एक कोच एक्जीक्यूटिव क्लास का होगा। देशभर में दौड़ रहीं अन्य वंदेभारत ट्रेनों की तरह इस ट्रेन में भी यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे बोर्ड ट्रेन का किराया एक-दो दिन में तय कर जारी कर देगा।
देशी-विदेशी पर्यटकों को होगा फायदा
आगरा कैंट से उदयपुर के बीच वंदेभारत का संचालन शुरू होने से आगरा और उदयपुर घूमने की इच्छा रखने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बहुत फायदा होगा। अभी आगरा से उदयपुर के लिए केवल एक ट्रेन खजुराहो-उदयपुर ही आगरा के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही आगरा के लोगों को कोटा जाने जाने के लिए भी एक अतिरिक्त ट्रेन मिल गई है।
आगरा के पास हो गईं तीन वंदेभारत ट्रेप
उदयपुर के लिए 2 सितंबर को वंदेभारत ट्रेन के शुरू होने के बाद आगरा के पास तीन वंदेभारत हो जाएंगी। इससे पूर्व आगरा से दो वंदेभारत ट्रेन गुजरती हैं। आगरा को पहली वंदेभारत रानी कमलापति स्टेशन-हजरत निजामुद्दीन के मध्य और दूसरी खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन के बीच पहले ही मिल चुकी है।
यात्रियों की कमी का मिला फायदा
दरअसल आगरा से उदयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली वंदेभारत ट्रेन अभी तक उदयपुर-जयपुर के मध्य सप्ताह में छह दिन चल रही है। यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन ट्रेन को आगरा कैंट से चलाया जाएगा। जिस दिन आगरा कैंट-उदयपुर के बीच वंदेभारत ट्रेन का संचालन होगा, उन तीन दिन ट्रेन जयपुर नहीं जाएगी।
Read Also: