डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटिया टोला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण मे स्टाफ उपस्थित पाया गया। डीएम ने उपस्थिति, ओपीडी व स्टॉक रजिस्टर एवं दवा वितरण इत्यादि रजिस्टरों का निरीक्षण किया। डीएम ने मरीजों से भी वार्ता की तथा तैनात फार्मासिस्ट से दवाईयों के विषय में भी जानकारी ली। पीएचसी कटिया टोला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी ली।
बताया कि प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को पीएचसी पर परामर्श उपलब्ध कराया जाता है। 72 मरीजों को ओपीडी में देखा गया है। डाक्टर ने बताया कि पीएचसी पर अच्छा परामर्श मिलने के कारण दूर-दराज के मरीज भी आते हैं। औषधि भण्डारण कक्ष में डीएक्ष ने उपलब्ध दवाईयों के विषय में जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता एवं वितरण कंप्यूटर में दर्ज न होने पर डीएम नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सारा डाटा कंप्यूटर में फीड किया जाए।
टीकाकरण के संबंध में स्टाफ नर्स ममता ने बताया कि तीन बच्चों का टीकाकरण हुआ है। डीएम ने ड्यूटी पर स्टाफ नर्स एवं तीन एएनएम सहित कुल 4 का स्टॉफ उपस्थित होने तथा टीकाकरण तीन बच्चों का होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी के व्यक्त करते हुए एएनएम को कड़े निर्देश दिए कि मेहनत से कार्य करके बच्चों को घर-घर से बुलाकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
मरीजों से वार्ता के दौरान भी पीएचसी पर अच्छा परामर्श मिलने का फीडबैक प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने चिकित्सक को निर्देश दिए कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं अच्छे ढंग से उपलब्ध कराई जाए।
Read Also: