Home लखनऊ UP News: 57 जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने, कैबिनेट बैठक में...

UP News: 57 जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने, कैबिनेट बैठक में फैसला

0

यूपी के 57 जिलों में साइबर थाने खोले जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर मंत्रिमंडल ने प्रदेश के गाजियाबाद, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, बागपत, बाराबंकी, मैनपुरी और रामपुर समेत 57 जिलों में साइबर अपराध थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

अभी तक साइबर थाने पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में कार्य करते हैं लेकिन अब यह संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के अधीन होंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के 18 जिलों में ही साइबर थाने संचालित किये जा रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के 18 मण्डलों में ही साइबर थाने संचालित किए जा रहे हैं. प्रदेश में साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि क्राइम में कन्विक्शन के मामले में यूपी सबसे ऊपर है. हमारा कन्विक्शन रेट नेशनल साइबर क्राइम कन्विक्शन रेट से बेहतर है. साइबर क्राइम के मामलों में नेशनल कन्विक्शन रेट 46.5 है, जबकि यूपी का कन्विक्शन रेट 87.8 प्रतिशत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version