Home देश UP news : बड़ी खबर! यूपी के 4 सिपाहियों पर एफआईआर...

UP news : बड़ी खबर! यूपी के 4 सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

0
UP news

यूपी में बांदा रेलवे स्टेशन पर वकील से मारपीट-लूटपाट करने वाले दो जीआरपी जवानों और रेलवेकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल जेल रोड शंभूनगर के रहने वाले अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक 31 मई की रात 11 बजे काउंटर पर एसी तृतीय श्रेणी के तत्काल टिकट के लिए टोकन लिया। उनका पहला नंबर था। उसी के इंतजार में बहन-बहनोई काउंटर के पास बैठे थे। वह भी पास में बैठा था। उसी बीच रेलवे कर्मचारी धीरेंद्र यादव आया और उसने कागज को मांगा, जिसमें पहला नंबर लिखा था।

कागज पर पेन से फेरबदल करने लगा। जब वकील ने विरोध किया तो उसने वहीं पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसके परिचित छह-सात लोग और आ गए और अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद को खींचते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर ले गए। जेब में पड़े ढाई हजार रुपये भी छीन लिए।

वकील न इसकी शिकायत जीआरपी थाने में की। लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। साथ ही जीआरपी कांस्टेबल विनोद, कामता और सादी ड्रेस वाले पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।

थाने में जीआरपी कांस्टेबल दबंगई दिखाते हुए 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर अपराध में फंसाने की धमकी दी। साथ ही वकील के बहन-बहनोई से भी अभद्रता की गई।

जीआरपी में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर रेलवे कर्मी, दोनों नामजद कांस्टेबल और अज्ञात के खिलाफ लूट, रंगदारी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version